Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

पटना: विधानसभा अध्यक्ष पद के ये दो नेता प्रबल दावेदार

पटना के गांधी मैदान में कल नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर नये सरकार गठन का दावा पेश कर दिया। उनके साथ NDA के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया कि विधानसभा अध्यक्ष का पद दोनों दलों के बीच सबसे बड़ा पेच बन गया है। जदयू की ओर से विजय चौधरी प्रबल दावेदार हैं, वहीं भाजपा की ओर से प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे है। निवर्तमान विधानसभा में अध्यक्ष भाजपा के नंद किशोर यादव उपाध्यक्ष जदयू के नरेंद्र नारायण यादव हैं, इस बार सूत्रों के अनुसार, कुर्सी की खींचतान अपने चरम पर है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और NDA के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। NDA की शानदार जीत पर चिराग पासवान ने कहा कि जनता ने PM मोदी की नीतियों, नीतीश कुमार के अनुभव और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर भरोसा जताया है। अब हमारा कर्तव्य है कि एक-एक वादा पूरा करें। लोजपा (RV) के नेता संजय पासवान बोले, “नीतीश जी हमारे नेता हैं, उन्हें बधाई और शुभकामनायें। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे, ताकि वे बिहार का नेतृत्व करते रहें।” BJP विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “यह जोड़ी हिट भी है और फिट भी…”



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking