Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

रांची: दरवाजे पर दस्तक देगी सरकार, रांची की हर गली, हर चौखट तक

रांची की सर्द सुबहों में जब धूप हल्के सुनहरे रंग में धरती को सहलाती है, ठीक उसी वक्त एक और रौशनी शहर की चौखट-चौखट दस्तक देने को तैयार है, ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ का शुभारंभ आगामी 21 नवम्बर से होगा। यह महाअभियान 15 दिसम्बर तक चलेगा। रांची के 305 पंचायतों और 53 वार्डों में सरकार खुद लोगों तक पहुंचने का वादा लेकर उतर रही है। रांची के DC मंजूनाथ भजन्त्री इन शिविरों को केवल कागजी औपचारिकता नहीं रहने देना चाहते। उनकी नजर में हर शिकायत एक कहानी है, हर आवेदन एक उम्मीद और हर नागरिक, उस कहानी का नायक। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिये कि “समस्याओं का त्वरित निपटारा करो, लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दो और दिल से सेवा करो, क्योंकि जनता ही सबसे बड़ा न्यायाल BDO, CO और पंचायत प्रतिनिधियों को यह आदेश है कि गांव–गांव जाकर लोगों को बताया जाये कौन सी योजनायें हैं,



कैसे आवेदन करना है और किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। DC भजन्त्री ने स्पष्ट कहा कि “हर योग्य लाभुक को लाभ मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।” DC मंजूनाथ भजन्त्री ने आम और खास से अपील की है कि अपने नजदीकी शिविर में जरूर जायें, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज साथ ले जायें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उठायें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को चेताया कि “हर दिन अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहें, लोगों का भरोसा सबसे पहले।”

21 नवंबर 2025 को यहां लगेगा आपका शिविर

अनगड़ा—चतरा पंचायत

बेड़ो—खुखरा पंचायत

बुढ़मू—छापर पंचायत

चान्हो—पण्डरी पंचायत

ईटकी—गड़गांव पंचायत

कांके—उरुगुटू एवं उपरकोनकी

लापुंग—हुल्सु

माण्डर—बंझीला

नगड़ी—नारो

नामकुम—हरदाग

ओरमांझी—जयडीहा

राहे—राहे

रातू—तारुप

सिल्ली—हलमाद

सोनाहातू—बारेन्दा

तमाड़—अमलेशा

वार्ड-1: सीएमपीडीआई स्कूल के सामने

वार्ड-2: एदलहातू जोगो पहाड़

22 नवंबर 2025 को यहां लगेगा 

अनगड़ा—बोंगईबेड़ा

बेड़ो—डोरण्डा

बुढ़मू—मुरुपीरी

चान्हो—बलसोकरा

कांके—काटमकुली

कांके—मालसृंग

नगड़ी—देवरी

नामकुम—सोदाग

ओरमांझी—बारीडीह

रातू—बानापीड़ी

सिल्ली—हाकेदाग

तमाड़—आराहंगा, रड़गांव

वार्ड-3: मोरहाबादी MTS

वार्ड-4: मंडाटांड़, मोरहाबादी

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking