पटना : जदयू जनता दल यूनाईटेड के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में नीतीश कुमार पर दोबारा भरोसा जताया। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और आधे घंटे बाद ही सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया। इससे साफ है कि पार्टी में नीतीश कुमार की भूमिका और नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है। जदयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा रखती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और आखिरी पसंद वही हैं। नई सरकार में मंत्री पदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे। बैठक से पहले विधायक मनोरमा देवी ने भी कहा कि नीतीश कुमार राज्य के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।
भाजपा ने भी नेता चुना, अब नजर डिप्टी सीएम पर दूसरी ओर भाजपा विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में चली। यहां सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे लगभग तय माना जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम बनेंगे। वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है, जिन्हें दूसरे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि भाजपा दोनों डिप्टी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है और इसी को लेकर अंतिम बातचीत जारी है।
चिराग पासवान की पार्टी भी समीकरण में अहम: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस चुनाव में 19 सीटें जीती हैं और अब वह सरकार में उचित हिस्सेदारी चाहती है। पार्टी एक डिप्टी सीएम और तीन मंत्री पद का दावा कर रही है। इस पर भी बातचीत चल रही है और अंतिम फैसला जल्द हो सकता है। बिहार की राजनीति में इन बैठकों और चर्चाओं ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि सरकार का अंतिम स्वरूप कैसा होगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें