Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

चाईबासा: कोल्हान के जंगलों में नई दस्तक, ये बोल गई DGP तदाशा मिश्रा

झारखंड: चाईबासा की देहरी पर बुधवार की दोपहर एक नई उम्मीद उतरी, DGP तदाशा मिश्रा टाटा कॉलेज मैदान के हेलीपैड पर उतरीं, सामने खड़े आला अधिकारियों की कतार, खिलते गुलदस्ते और सम्मान का औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर देकर DGP का जोरदार स्वागत किया गया। हेलीपैड से सीधा पुलिस कार्यालय के सभागार में एक-एक फाइल, एक-एक ऑपरेशन और जंगलों की हर धड़कन पर गहरी नजर डाली गई। मौके पर कोल्हान रेंज के DIG अनुरंजन किस्पोट्टा, DC चंदन कुमार, SP अमित रेणु और CRPF व कोबरा बटालियन के कमांडेंट पूरा दस्ता मौजूद था। DGP तदाशा मिश्रा की आवाज में दृढ़ता भी थी और अनुभव की चमक भी, DGP तदाशा मिश्रा ने कहा कि फील्ड में ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं। पुलिस, फॉरेस्ट और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, इन तीनों की एकजुटता ही सफलता का मंत्र है। उन्होंने कहा कि मैं टीमवर्क में विश्वास रखती हूं। CRPF, कोबरा और झारखंड पुलिस के अनुभवी अधिकारी ही हमारी प्रणाली की असली ताकत हैं। लक्ष्य सिर्फ एक हर अभियान सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल हो। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में अभियान और धारदार होंगे, जंगलों की वीरान रातों में भी सुरक्षा की लौ और उजली होगी और नक्सल उन्मूलन की दिशा में झारखंड एक निर्णायक कदम बढ़ायेगा।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking