राँची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के शुल्क में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह नया शुल्क 2026 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगा। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।
अब मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी–1, बीसी–2 वर्ग के छात्रों को 980 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यह शुल्क 1180 रुपये तय किया गया है। प्राइवेट छात्रों को भी 1180 रुपये देने होंगे। यदि कोई छात्र देरी से आवेदन करता है, तो उसे 500 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए भी शुल्क में वृद्धि की गई है। छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी–1, बीसी–2 वर्ग के छात्रों से 1100 रुपये लिए जाएंगे, जबकि सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 1400 रुपये जमा करने होंगे। प्राइवेट इंटरमीडिएट छात्रों को भी 1400 रुपये शुल्क देना होगा।
इसके अलावा, जो छात्र दोबारा परीक्षा देंगे या अपने रिज़ल्ट में सुधार के लिए परीक्षा में शामिल होंगे, उनके लिए भी शुल्क में समान वृद्धि लागू की गई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें