Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

नई दिल्ली: SS राजामौली पर हिंदू सेना ने किया FIR, वीडियो वायरल, बोले थे- राम नहीं पसंद

नई दिल्ली: SS राजमौली के खिलाफ हाल ही में हिंदू सेना द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके पीछे एक पुराने वीडियो और ट्वीट की वजह से विवाद हुआ है। इस खबर का पूरा विवरण और SEO पैक नीचे दिया गया है। सभी जानकारियां पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हैं और किसी भी प्रकार से गलत नहीं हैं.​



हैदराबाद इवेंट में क्या हुआ: 17 नवंबर को हैदराबाद में निर्देशक SS Rajamouli की फिल्म ‘वाराणसी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तकनीकी खराबी हुई थी। इस दौरान राजामौली ने मंच पर मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं भगवान को नहीं मानता, लेकिन मेरे पिता कहते थे, जब परेशानी आए तो भगवान हनुमान तुम्हारी मदद करेंगे। अब देखना है कि इस बार मेरी पत्नी, जो हनुमान की भक्त हैं, उनके हनुमान मेरी मदद करते हैं या नहीं।" इस बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत तरीके से लिया और कुछ ने इसे आस्था के अपमान के तौर पर देखा.​

SS राजामौली पर हिंदू सेना ने किया FIR: वीडियो वायरल, बोले थे- राम नहीं पसंद

SS राजामौली का पुराना ट्वीट

वीडियो और पुराने ट्वीट ने क्यों बढ़ाया विवाद

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी के साथ SS Rajamouli का 2011 का ट्वीट भी चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कभी भगवान राम को पसंद नहीं किया, बल्कि भगवान कृष्ण उनके सबसे पसंदीदा अवतार हैं। इस पुराने ट्वीट को नए विवाद से जोड़कर वायरल किया गया और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई.​

हिंदू सेना की शिकायत और मांग: हिंदू सेना के अध्यक्ष ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि राजामौली जानबूझकर हिंदू भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द राजामौली पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.​

सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएँ: सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं कुछ यूजर्स ने राजामौली के बयान को मजाक के तौर पर लिया, जबकि कई लोगों ने इसे हिंदू आस्था का अनादर बताया। ट्विटर पर पुराने ट्वीट को साझा करते हुए राजामौली को ट्रोल किया गया और ‘राम का अपमान’ कहकर आलोचना हुई.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking