Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

पटना: नीतीश की दसवीं पारी शुरू, नयी कैबिनेट में कौन-कौन

पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के साथ नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद संभाल लिया है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम और 26 सदस्यीय टीम को शपथ दिलाई गई। पहली ही झलक से साफ है कि इस मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं और कुछ नए चेहरों का ऐसा मिश्रण बनाया गया है, जो आने वाले दिनों में सरकार की कार्यशैली और दिशा तय करेगा। नई टीम के नाम सामने आते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश ने इस बार किस संतुलन और रणनीति के तहत अपनी कैबिनेट को खड़ा किया है।



कैबिनेट में कुल 26 सदस्य शामिल

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पूरी कैबिनेट सूची सामने आई। इसमें जेडीयू, बीजेपी और सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों को जगह मिली है।

नीचे पूरी सूची दी गई है:

नीतीश मंत्रिमंडल

नीतीश कुमार (सीएम)

सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम)

विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम)

विजय चौधरी

विजेंद्र प्रसाद यादव

श्रवण कुमार

मंगल पांडेय

दिलीप जायसवाल

अशोक चौधरी

लेशी सिंह

मदन सहनी

नितिन नवीन

रामकृपाल यादव

संतोष सुमन

सुनील कुमार

जमा खान

संजय सिंह टाइगर

अरुण शंकर प्रसाद

सुरेंद्र मेहता

नारायण प्रसाद

रमा निषाद

लखेंद्र कुमार रोशन

श्रेयसी सिंह

प्रमोद कुमार

संजय कुमार सिंह

दीपक प्रकाश


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking