Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Khuntpani लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Khuntpani लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

खुंटपानी के दोपाई गांव में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया, पद्मश्री देवेंद्रनाथ सामंत को दी गई श्रद्धांजलि

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी, पंचायत दोपाई,गाँव दोपाई में आज संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया, भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप पर मनाया जाता है या दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा देश के संविधान को औपचारिक रूप से अपना जाने की याद दिलाता है। जिसे बनने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। संविधान हमारे देश का सर्वोच्च कानून है जो भारत के संप्रभु ,समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य, घोषित करता है। नागरिकों को न्याय स्वतंत्रता तथा समानता की गारंटी देता है, संविधान दिवस के मुख्य उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्य के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना है साथ ही संविधान में मुख्य जनक डॉ भीमराव अंबेडकर के महान योगदान को याद करना है , आज जब हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं तो यह हमें उसे ऐतिहासिक यात्रा की याद दिलाता है जो स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक थी यह दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आथक परिश्रम का सम्मान करता है,संविधान दिवस हमें हमारे मौलिक अधिकारों के बारे जागरूक करता है, साथ ही हमें अपने मौलिक कर्तव्यों को याद दिलाता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है, संविधान हमारे देश का बड़ा कानून है संविधान के लागू होने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अब तक प्रयास के कारण ही आज हर नागरिक को सम्मान अधिकार अवसर प्राप्त है जाति धर्म या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण, प्रभुत्व, संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक, गणराज्य, बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय स्वतंत्रता समानता और प्रभुत्व प्राप्त करने के लिए दृढ संकल्पित है। संविधान जब लिखा जा रहा था तब पश्चिम सिंहभूम जिला, प्रखंड खुंटपानी,गाँव दोपाई के पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त भी मौजूद थे। आज पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त जी को भी खुंटपानी प्रखंड के जनताओं ने याद नमन और श्रद्धांजलि अर्पित किये।पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त जी का जन्म पश्चिम सिंहभूम जिला के दोपाई गांव में मुंडा परिवार में 26 अप्रैल 1899 को हुआ। इनके पिताजी किसान थे वह लाह, तसर ,आदि कभी साधारण रूप से व्यापार करते थे। उनकी शिक्षा का आरंभ 1905 को ग्राम पाठशाला में हुआ। प्राइमरी परीक्षा से लेकर बी0 ए0 डिग्री की परीक्षा तक इन्हें प्रत्येक परीक्षा में छात्रवृत्ति मिलने का सौभाग्य मिला। 




इस प्रकार से 1924 में पटना कॉलेज से एम0 ए0 में तथा 1925 में पटना लॉ कॉलेज से बी0 एल0 की परीक्षा में उतरन होने पर उनकी विद्यार्थी जीवन की समाप्ति हुई। गांधी जी का दर्शन तथा आशीर्वाद मिलने का सुयोग इन्हें चाईबासा मे 15 सितंबर 1925 में मिला। इन्होंने उनका दर्शन किया तथा उनसे उपदेश और आदेश पाया। उपदेश था की सेवा कार्य ही में जीवन की साथर्कता है। जीवन निर्वाह के लिए इन्होंने वकालती पेशा चुना तथा 1925 साल के अंतिम महीने से चाईबासा बार एसोसिएशन का सदस्य बनकर अदालत में वकालत करना आरंभ किया। आदिवासी जागृति मंच दोपाई के द्वारा खुंटपानी प्रखंड में 3 साल से संविधान दिवस भी मनाया जा रहा है और पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त को भी आज ही के दिन भी याद किया जा रहा है संविधान दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, अतिथियों को पारंपरिक सांस्कृतिक रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया। मौके पर खुंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा,दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, कोल्हान रक्षा संघ के अध्यक्ष डिबार जोंकों, सिनी क्षेत्र के जिला परिषद लक्ष्मी सरदार, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया,डिम्बू तियु, सांसद प्रतिनिधि सकरी दोंगों, अशोक मुंडरी,अजीत कंडेयांग, रमेश जेराई, सन्नी सिंकू, कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य गण अध्यक्ष महोदय मुकेश कुमार सामन्त, सुभाष तियु सभी सम्मानित गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।











गुरुवार, 6 नवंबर 2025

खुंटपानी में मटकोबेड़ा आजीविका संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा संपन्न, नशा मुक्ति और शिक्षा अपनाने का दिया संदेश

 पश्चिम सिंहभूम जिला प्रखंड खुंटपानी कार्यालय परिसर में मटकोबेड़ा आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियु का स्वागत गान और फूल माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पार्वती होनहगा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे विभिन्न ग्राम संगठन से लगभग 300 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संकुल के लेखापाल द्वारा आय-व्यय का पुरा जानकारी दिया , उसके उपरांत उत्कृष्ट समूह और ग्राम संगठन को पुरस्कृत किया गया। 





साथ ही अच्छे काम करने वाले कैडरस को भी सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहगा ने अपने संबोधन मे कहा कि नशापान शरीर और समाज को बर्बाद करता है परिवार में विवादित उत्पन्न करता है नशा पान से बहुत सी घटनाएं होती है, अंधविश्वास जैसे सोच को भी खत्म करने का आवश्यकता है,किसी भी रूप में नशा को छोड़ना होगा तभी जाकर हमारा प्रखंड,जिला, देश तरक्की करेगा और शिक्षा को अपनाना होगा तभी गाँव स्तर मे विकास होगा। जिला परिषद सदस्य श्रीमती यमुना तियु के द्वारा भी नशापन छोड़ने और विकास को चुनने का संदेश दिया गया। इस मौके पर मटकोबेड़ा पंचायत के मुखिया श्रीमती माधुरी हेम्ब्रम,बी पी एम गेरेगिरी तिग्गा, सामुदायिक समन्वयक लक्ष्मी, प्रतिमा, सुनिता, सेतुदीदी सुनिता तियु, जेंडर सी आर पी रमणी गोप, संकुल के अध्यक्ष सुरयामुनी होनहगा, सचिव मनीषा बानरा और कोषाध्यक्ष सावित्री गोप मौजूद रहे।










शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

खूंटपानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत एक दिवसीय अंतरष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आज खूंटपानी प्रखंड मे मटकोबेडा पंचायत भवन मे एक दिवसीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन एस्पायर सामाजिक संस्था द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि खूंटपानी जिला परिषद श्रीमती यमुना तियु, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक,जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच उपाध्यक्ष सह समाजसेवी श्री बिरसा तियु, बाल अधिकार सुरक्षा मंच उपाध्यक्ष श्री मुरुम तियु, पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी रामचंद्र गोप, पांडराशाली थाना प्रभारी, राज्य बाल संरक्षण आयोग सह रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री विकास दोदराजका, जिला बाल संरक्षण आयोग से पुनिता मेम और संजय सर , उलीराजाबासा पंचायत उप मुखिया श्रीमती सीता बानरा जी मौजूद थे। 


आज के कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों का स्वागत पहले तिलक और पुष्प गुच्छा देकर की गयी। जिसके बाद उन्हें बैच पहनाया गया। अथितियों द्वारा सभी को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देते हुए शुरुआत की गयी । जिसके पश्चात आज के कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा किया गया। कार्यक्रम मे मौजूद बालिकाओं द्वारा प्रेरणा गीत बेटी हु मै बेटी सहारा बनूँगी गाया गया। जिसके बाद सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत की गयी। मौके पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर खुंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा किसी युग में बालिकाओं को बालक की तुलना में अधिकारों से वंचित किया जाता था। आज के युग में सरकार के द्वारा और संविधान के माध्यम से बालक और बालिकाओं को समान रूप से देखा जाता है। प्रमुख ने बालिकाओं को शिक्षा, स्वस्थ बाल विवाह एवं कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दिए और उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किये।मौके पर काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।






शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

पश्चिम सिंहभूम : खूंटपानी गाँव बासाहातु में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, "मन स्वास्थ्य कार्यक्रम” का आयोजन

पश्चिम सिंहभूम: समुदाय ने खुद की पहल पर आयोजित किया कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर हुई चर्चा किया गया,बासाहातू,विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बासाहातू, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिद्धार्थ होंहागा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, डॉ. पार्वती (सीएचसी खूँटपानी), श्रीमती नीता तियू (मध्य विद्यालय बाचोमहातू की शिक्षिका) और सुश्री किसनी बोइपाई (युवा मैत्री केंद्र की काउंसलर) मौजूद रहीं।यह कार्यक्रम पूरी तरह समुदाय द्वारा संचालित था, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को साझा करने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बताया गया कि समुदाय के प्रशिक्षित युवा, जिन्हें "सुकू दुखू साथी” कहा जाता है, हर महीने “सुकू दुखू बैठकी” आयोजित करते हैं। इन बैठकों में लोग खुलकर अपने मन की बात रखते हैं, और जिन लोगों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है, उन्हें इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।


वक्ताओं ने कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जो भेदभाव और कलंक हैं, उन्हें समाप्त करने के लिए इस तरह के प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। यह पहल लोगों को सम्मानजनक और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर रही है।कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसका संचालन और आयोजन स्वयं उन लोगों ने किया जो कभी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर चुके थे। उनकी सक्रिय भागीदारी ने पूरे कार्यक्रम को प्रेरणादायक और संवेदनशील बना दिया। 


मुख्य अतिथि सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरे विश्व भर में में मनाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है जो मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं उन लोगों को नजदीकी अस्पताल जाकर इलाज करने की सलाह भी दी जा रही है, प्रमुख ने ग्रामीण जनताओं को यह भी कहा स्वस्थ रहने के लिए नशा जैसी बुराइयों को भी त्यागना चाहिए। जागरूक होने के साथ-साथ अंधविश्वास जैसे घातक समस्याओं को भी त्यागना चाहिए ओझा गुनी पूजा पाठ चक्कर में नहीं रहना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समुदाय के प्रयासों की सराहना की और आगे भी इस पहल को जारी रखने का आग्रह किया। मौके पर उपस्थित एकजुट संस्था के कार्यकारिणी सदस्य सावित्री बानरा,नानिका बानरा, बुधन हाईबुरु,कुंती देवी, वीरसिंह, कमला पान ,रश्मि आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।






शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर की टीम बनी विजेता, समीर ब्रदर्स उपविजेता – भोया फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया में गांधी जयंती के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. वहीं कमेटी की ओर से विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया.


फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमशेदपुर एवं समीर ब्रदर्स के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जमशेदपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 71 हजार व उपविजेता रहे समीर ब्रदर्स की टीम को 51 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा महिला वर्ग में विजेता रहे एन एस एस जमशेदपुर की टीम को 14 हजार व उपविजेता रही ड्रैगन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए. समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है. आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं और बुलंदियों को छू रहे हैं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा,राहुल गोप जयसिंह बोदरा,दुम्बी हाईबुरू, धनेश्वर ईचागुटू, नागेंद्र पान,अरूण गोप, अनमोल ईचागुटू,आर्यन ईचागुटू, हेमंत ईचागुटु, प्रताप ईचागुटू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.




शनिवार, 20 सितंबर 2025

खूंटपानी: डॉ. सिंह: प्रसंस्करण से स्वरोजगार एवं महिला सशक्तिकरण के नए आयाम

उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी, चाईबासा में एक दिवसीय फल और सब्जी के मूल्य संवर्धन से स्वरोजगार और शशक्तीकरण उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम।


उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी,चाईबासा में 19 सितम्बर 2025 के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने मूल्य संवर्धित उत्पादों की तैयारी का प्रशिक्षण किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के सह- अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया। डॉ. सिंह ने ग्रामीणे को बताया कि प्रसंस्करण से न केवल आजीविका और आय सृजन का एक प्रभावी साधन है बल्कि मूल्य संवर्धन के माध्यम से इसे स्वरोज़गार और महिला सशक्तिकरण के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णापुर की माननीय मुखिया श्रीमती रश्मि सोय ने की। इस अवसर पर व ग्रामीण महिलाओं को जिमीकंद (ओल), का आचार, टुट्टी-फ्रुट्टी, टमाटर सॉस तथा संतर का आर. टी. एस । Ready to serve) बनाने कि विधि सिखाई गई। इस प्रशिक्षण मे 19 महिला ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रसंस्करण मॉड्यूल की प्रबंध निदेशक डॉ. कोयल डे तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्केद घोश एवं डॉ. अदिति गुहा चौधरी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को फल एवं सब्जियों के पसंस्करण तथा मूल्य संवर्धन के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि इन उत्पादों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं न केवल घर की उपयोगिता बढ़ा सकती हैं, बल्कि इन्हें स्वरोजगार एवं आय के सशक्त साधन के रूप में भी विकसित कर सकती है। विद्यार्थियों की ओर से सुश्री विशाखा सोय, सुकुमार अनीकेत तन्मय तिर्की ने आयोजन की ज़िम्मेदारी संभाली, जबकि अन्य छात्रों ने मिल-जुलकर इस प्रसंस्करण एवं मूल्य - संवर्धित उत्पादों के बनाने की प्रक्रिया को सरल एवं आसान तरीके से प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को यह संदेश दिया गया कि वैज्ञानिक तकनीक एवं प्रशिक्षण से कृषि उत्पादों का बेहतर उपयोग संभव है और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का मार्ग भी प्रशस्त होता है।





शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

खुटपानी सीएचसी में लाको बोदरा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

खुटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वर्गीय लाको बोदरा के जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी श्रीमती बसंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, ख़ुटपानी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पारियां, जिला परिषद सदस्य यमुना तुई, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का क्या उद्घाटन। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर का खून का संचालन सही रहता है। 




हमें हर 6 महीने में रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान शिविर के दौरान भारी गर्मी के बाद भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया। आए दिन हॉस्पिटल में रक्त की कमी के चलते मरीजों का देहांत हो जाती है रक्तदान कर हम किसी के जीवन को जीवन दान दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी से बसंती गागराई ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं हमें सब मिलकर संकल्प लेना होगा और देश के लिए रक्तदान जरुर करना होगा। रक्तदान शिविर पर 80 यूनिट से ज्यादा ग्राम वासियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आलोक रंजन महतो, डॉ मनीष समुराई, डॉ ज्योति होनागा, डॉ पार्वती सोरेन। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड के अध्यक्ष, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रजनी बानरा, नागी सोय मुनि पारियां, सचिव कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्राण सिंह लियंगी, सतीश पूर्ति, जय सिंह बोदरा, एवं भारी मात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।





बुधवार, 17 सितंबर 2025

खूंटपानी में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने किया सहयोग का आह्वान

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रारंभ हो गया. बुधवार को खूंटपानी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया व प्रभारी डॉक्टर आलोक रंजन महतो ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. 


मौके पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें, क्योंकि यह कार्यक्रम राष्ट्र भावना के साथ जुड़ा हुआ है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक ऐतिहासिक पहल है. जिसका उद्देश्य पहुंच, गुणवत्ता देखभाल और जागरूकता में सुधार पर ध्यान देने के साथ पूरे भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, बीपीएम प्रकाश सिंह मुंडा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी, हरिचरण कुम्हार, बिरसा उर्फ कांडे तियू, डॉ मीना मुर्मू, डॉ ज्योति कांडेयांग समेत सभी एएनएम,बीपीटी, सहिया साथी एवं सहिया उपस्थित थे.





रविवार, 14 सितंबर 2025

खूंटपानी: भोया में विधायक दशरथ गागराई ने किया 6 कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया अपग्रेड हाई स्कूल में 6 कमरों का भवन निर्माण होगा.खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना का निर्माण डीएमएफटी मद के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से किया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. 


क्योंकि यह विद्यार्थियों की भविष्य का सवाल है. इस विद्यालय में कमरों की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विद्यालय बन जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप,हाथी हाईबुरू, अर्जुन हेंब्रम, कोना पुरती समेत विद्यालय के शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.




खूँटपानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में द्वितीय अभिभावक-शिक्षक बैठक, छात्राओं की प्रगति पर हुआ विमर्श

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी में झारखण्ड शिक्षा   परियोजना परिषद्,रांची एवं समग्र शिक्षा कार्यालय चाईबासा के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटपानी में "द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक "का विशेष आयोजन किया गया ।

जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों, मुख्य अतिथि के रूप में खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, स्थानीय पदाधिकारी श्री लॉरेंस हाईबुरु विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका श्रीमती कुमारी ममता,श्रीमती संगीता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती शांति होनहागा, SMC के सभी सदस्य एवं वर्ग शिक्षिका उपस्थित हुए। विद्यलय परिवार के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन रहा,इस बैठक की शुरूआज अतिथियों अभिभावक को विद्यालय प्रबंधन समिति के  सदस्यों के द्वारा पारंपरिक स्वागत से की गयी।तत्पश्चात  कार्यक्रम का उद्देश्य, मुद्दा एवं अभिभावकों की  भागीदारी  की संक्षिप्त प्रस्तुति  दी गयी।प्रत्येक वर्ग शिक्षिकाओं द्वारा कक्षावार अभिभावकों एवं छात्राओं के साथ उनके वर्ग कक्ष में शैक्षिक प्रगति , शैक्षिक सुधार एवं नैतिक व अनुशासनिक सुधार हेतु विमर्श किया गया । बाल संसद एवं विद्यलय की अन्य बाल समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी ।रेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल आनेवाली छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत किया गया,अभिभावकों को विद्यालय का स्वैच्छिक सहयोग करने तथा  समुदाय को इस हेतु प्रोत्साहित करने हेतु  प्रेरित  किया गया। 

मुख्यमंत्री स्वच्छ  विद्यलय पुरस्कार तथा स्वच्छ एवं हरित विद्यलय पुरस्कार पर भी चर्चा की गयी । गणमान्य अतिथियों द्वारा  अपने अभिभाषण के माध्यम से छात्राओं के शैक्षिक  सुधार हेतु घर में वातावरण निर्माण एवं दैनिक अध्यापन में सहयोग के सुझाव दिये गए । विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति एवं साफ-स्वच्छ  वातावरण  हेतु अभिभावकों व छात्राओं को प्रेरित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके में उपस्थित सानू सपना तिग्गा, लक्ष्मी सवाँया,अल्बिना सिंकू,दस्मती सुंडी,सोम्बरी पूरती, सविता सुंडी,शाकुन्तल कमल एवं बच्चों के माता-पिता काफी संख्या में उपस्थित थे।




मंगलवार, 9 सितंबर 2025

शिक्षक दिवस में शामिल हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई साथ विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव।

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय पुरुनिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी शामिल होकर पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। 


इस अवसर पर माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शिक्षक न केवल राष्ट्र के वर्तमान को बेहतर बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को भी दिशा प्रदान कर रहे हैं, देश के विकास में हमारे शिक्षकों का योगदान किसी भी अन्य सेवा से कम नहीं है. हमारे शिक्षकों द्वारा समर्पण भाव से की जा रही सेवा हेतु समस्त शिक्षकगणों का सहृदय आभार|

इस अवसर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव,विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं,एवं छात्र - छात्राओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।





Breaking