खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय पुरुनिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी शामिल होकर पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शिक्षक न केवल राष्ट्र के वर्तमान को बेहतर बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को भी दिशा प्रदान कर रहे हैं, देश के विकास में हमारे शिक्षकों का योगदान किसी भी अन्य सेवा से कम नहीं है. हमारे शिक्षकों द्वारा समर्पण भाव से की जा रही सेवा हेतु समस्त शिक्षकगणों का सहृदय आभार|
इस अवसर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव,विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं,एवं छात्र - छात्राओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।