खुटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वर्गीय लाको बोदरा के जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी श्रीमती बसंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, ख़ुटपानी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पारियां, जिला परिषद सदस्य यमुना तुई, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का क्या उद्घाटन। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर का खून का संचालन सही रहता है।
हमें हर 6 महीने में रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान शिविर के दौरान भारी गर्मी के बाद भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया। आए दिन हॉस्पिटल में रक्त की कमी के चलते मरीजों का देहांत हो जाती है रक्तदान कर हम किसी के जीवन को जीवन दान दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी से बसंती गागराई ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं हमें सब मिलकर संकल्प लेना होगा और देश के लिए रक्तदान जरुर करना होगा। रक्तदान शिविर पर 80 यूनिट से ज्यादा ग्राम वासियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आलोक रंजन महतो, डॉ मनीष समुराई, डॉ ज्योति होनागा, डॉ पार्वती सोरेन। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड के अध्यक्ष, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रजनी बानरा, नागी सोय मुनि पारियां, सचिव कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्राण सिंह लियंगी, सतीश पूर्ति, जय सिंह बोदरा, एवं भारी मात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें