Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

जमशेदपुर: सोनारी ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर के सोनारी ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा अंतरराज्यीय गिरोह के तीन कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार पिस्टल-कार बरामद। 


सोनारी थाना क्षेत्र में वर्धमान ज्वेलर्स में हुई लूटकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य से मिले इनपुट के आधार पर गठित एसआईटी टीम ने छापामारी कर तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु शंकर राय, सौरभ मेहता उर्फ सोनू और सुरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके ठिकानों से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक हुंडई कार, दो पल्सर बाइक, तीन स्मार्टफोन और दो की-पैड फोन बरामद किए हैं।जांच के दौरान आरोपियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में यह भी सामने आया कि घटना के पीछे अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह सक्रिय था। पुलिस अभी अन्य फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।गिरफ्तारी के बाद विष्णु शंकर की निशानदेही पर डोभो पुल के पास झाड़ियों से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार यह पूरा गिरोह झारखंड और बिहार के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है।  

 




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें