Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

घाटशिला उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रणनीतिक बैठक

 रांची स्थित मुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष माननीय* *श्री हेमंत सोरेन जी के आवास पर घाटशिला विधानसभा* *उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।* *इस बैठक में केंद्रीय महासचिव माननीय विनोद पांडे,*बहरागोड़ा विधायक माननीय समीर कुमार महंती,* *पोटका विधायक माननीय संजीव सरदार, जुगसलाई* *विधायक माननीय मंगल कालिंदी, पूर्व घाटशिला विधायक* *माननीय लक्ष्मण टुडू, तथा स्व. रामदास सोरेन* *जी के सुपुत्र माननीय श्री सोमेश चन्द्र सोरेन सहित कई* *वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*



बैठक में उपचुनाव को गंभीरता विचार विमर्श किया गया।

*बूथ स्तर पर मजबूत रणनीति बनाने पर बल दिया गया।* *वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि इस चुनाव में विरोधी दल* *को हराना है, तो दोगुनी मेहनत करनी होगी। विशेष रूप* *से, हर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचाने की ठोस* *व्यवस्था पर जोर दिया गया।*

*केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी ने कहा कि –“इस उपचुनाव में झा.मु.मो. प्रत्याशी की जीत ही स्व. रामदास सोरेन जी* *के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

*अंत में, उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक* *स्वर में हर संभव कोशिश और मेहनत कर पार्टी को विजय* *दिलाने का संकल्प लिया।*

*इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख बागराय मार्डी,* *पूर्व जिला उपाध्यक्ष सागन पूर्ति, पूर्व जिला युवा उपाध्यक्ष* *विक्टर सोरेन, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, पूर्व* *केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, मुसाबनी प्रखण्ड अध्यक्ष श्री* *प्रधान सोरेन, घाटशिला प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू,* *गुड़बंदा प्रखण्ड अध्यक्ष सुराय टुडू, धालभूमगढ़ प्रखण्ड* *अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।*





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें