सरायकेला पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं।
आदित्यपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि रामबढ़िया बस्ती के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में करण कुमार सिंह, टुनु लोहार, करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा शामिल हैं। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक राइफल और एक गोली बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए लोगों का अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने बताया कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें