सरायकेला पुलिस ने कपाली ओपी क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, तीन वाहन सहित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप है, जो जमशेदपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा गोली भी बरामद की गई है। बरामद शराब की कुल मात्रा 267.63 लीटर है, जिसमें विभिन्न ब्रांडों के लेबल और स्टीकर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति आगामी दुर्गा पूजा त्योहार में शराब की भारी मांग को देखते हुए नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर बिक्री करने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें