Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-विधायक समीर महंती के दौरा मे ग्रामीणों को मिला भरोसा..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विधायक समीर महंती ने किया दौरा.दौर के क्रम में उन्होंने कई गांव में जाकर लोगों के साथ बैठक किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, कच्चे रास्ते को पक्का कराने, सिंचाई और पेयजल की समस्या सहित कई मुद्दों से विधायक को अवगत कराया. विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कुछ समस्याओं का निपटारा गांव स्तर पर ही कर दिया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

 *सर्पदंस से निधन हुए व्यक्ति के परिवार में जाकर बढ़या ढांढस*

डोमजुडी पंचायत अंतर्गत चैतन्यपुर गांव निवासी रामचंद्र बेरा का विगत कुछ दिन पूर्व सर्पदंस से निधन हो गया था, जिसकी खबर मिलने के बाद आज समीर कुमार मोहंती ने उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी की. 

*तालाब में मछली पकड़ने के दौरान निधन हुए व्यक्ति के परिवार में जाकर बढ़या ढांढस*

 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ही डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत इंटामूढा गांव निवासी सुधा नायक 45 वर्षीय का तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूब कर निधन हो गया था. आज उनके भी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं श्राधकर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी की. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में सिंचाई, सड़क, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में ठोस बदलाव दिखाई देगा.साथ ही निर्धन, गरीबों और असहाय लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है.जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और हेमंत सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर दिवंगत की पत्नी रूपाली बेरा,मोतीलाल बेरा ,नित्यानंद बेरा, गुरुचरण बेरा, सुधांशु बेरा सहित झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ,उप प्रमुख मुन्ना होता , जदुपति राणा ,सुजान घोष, भवानी नायक , अनुजीत जैना,लोकनाथ मोहंती आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking