Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बहरागोड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद ने की।बैठक में डीसीएलआर नित्य, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक, बीडीओ केशव भारती और सीएचसी प्रभारी डॉ. उत्पल मुर्मू समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने मंच संचालन किया।समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा से पहले एनएच 49 और एनएच 18 के बाईपास मार्गों की खराब स्थिति सुधारने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी, पेयजल, बिजली, बैरिकेडिंग और सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की ज़रूरत पर जोर दिया। एसडीओ ने संबंधित विभागों को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एनएचएआई अधिकारी और ठेका कंपनी को दो से तीन दिन के भीतर सड़क मरम्मत करने का आदेश दिया गया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सर्विस रोड को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।एसडीओ ने सभी पूजा समितियों से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाएँ भी दीं।बैठक में शांति समिति और पूजा समितियों के असित कुमार मिश्रा, सपन कुमार महतो, सुमित कुमार माईती, बापतु साव, समरेंद्र उपाध्याय, तपन कुमार ओझा, हरेंद्र नाथ पाल, देव प्रसाद दे, मकसूद अंसारी, आदित्य प्रधान, सुमन कल्याण मंडल, मिंटू पाल, आशुतोष माईती, सुजीत महापात्र, निर्मल दुबे, मिठू साव, कमल आचार्य, मानिक मंडल, मदन मन्ना, रंजीत कुमार धाउड़िया समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें