आदित्यपुर:आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी के मार्ग एस–2 में आज सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पाया गया. उसके बाद वहां हड़कंप मच गया. सुबह-सुबह शव देखकर राहगीरों ने आरआईटी पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंची आरआईटी थाना की टीम ने मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है. वहीं पुलिस टीम के द्वारा मामले की जांच भी शुरु शुरू कर दी गई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि अधिक शराब सेवन के कारण व्यक्ति की मौत हुई होगी. हालांकि पुलिस हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है. पुलिस टीम अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने में भी जुटी है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें