कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, शांति-व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें – उपायुक्त,
प्राप्त सूचना के अनुसार आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा दिनांक 20 सितम्बर, 2025 को समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल परिचालन बाधित करने एवं रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा की गई है।
जिला प्रशासन ने इस संबंध में आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा हिंसक आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सरायकेला-खरसावाँ श्री नितीश कुमार सिंह ने कहा है कि कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे, परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ सतत समन्वय स्थापित कर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें