Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में दुर्गापूजा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न.....

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा: आगामी दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को गुड़ाबांदा थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और विसर्जन जुलूस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि विसर्जन जुलूस समय पर निकाले जाएं और डीजे पर नियंत्रण रखा जाए। वहीं थाना प्रभारी कुमार सुमित यादव ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान भी अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। बताया गया कि प्रखंड के ज्वालाकाटा, बालिजुड़ी, आकाशछीड़ा, कोइमा और गुड़ाबांदा में दुर्गापूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस अवसर पर उप प्रमुख रतन लाल रावत, मुखिया फुलमनी मुर्मू, सुशीला मुंडा, कारिया हेंब्रम, कानाईलाल महली, ग्रामीण विनय घोष, धीरेंद्र नाथ बेरा, देवदत्त गिरी, तड़ो किस्कू, सुषांत मलिक, बृज गोपाल भुंड्या, हीरालाल साव, जोरा मंडल, राजकिशोर महतो, शिवशंकर पात्र सहित कई समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें