Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

खरसावां में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व — हजारों श्रद्धालुओं ने सोना नदी घाटों पर की पूजा-अर्चना

खरसावां लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। खरसावां के सोना नदी के रामगढ़ छठ घाट, तलसाई छठ घाट, और राजा छठ घाट पर हजारों श्रद्धालु सुबह से ही जुटे रहे व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अध्ये अर्पित कर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि को कामना किया। 


सुबह के समय नदी तटों पर छठ गीतों की मधुर गूंज रहे थी भक्तिमय बना रहा 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद व्रतियों ने अध्ये देकर पारण किया और ठेकुआ सहित विभिन्न प्रसाद का वितरण किया उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पुजा का समापन हुआ। नदी तट पर तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था महिलाएं पारंपरिक परिधान में सूप और दौरा लेकर घाटों पर पहुंची। छठ घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर खरसावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावा पंचायत के मुखिया सुनीता तापे सहित काफी संख्या में भक्तों उपस्थित थे। 

मान्यता है कि सूर्य षष्ठी का यह व्रत आरोग्य सौभाग्य और संतान को दीर्घायु के लिए रखा जाता है चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत में व्रती न केवल स्वयं के लिए बल्कि पूरे परिवार की मंगल कामना करते हैं।






चाईबासा लाठीचार्ज मामले पर बोलेने के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की प्रेस वार्ता

चाईबासा में आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन प्रेस वार्ता की यह वार्ता गणेश पूजा मैदान (कदमा) के समीप आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता में चंपाई सोरेन हाल की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे।

गौरतलब है कि चाईबासा में हाल ही में हुए लाठीचार्ज की घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विपक्षी दलों ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से जवाब मांगा है।

आदित्यपुर: नेताजी सुभाष नर्सिंग संस्थान को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद से मंजूरी मिली

नेताजी सुभाष नर्सिंग संस्थान को तीन प्रमुख नर्सिंग पाठ्यक्रमों- बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) और ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) नई दिल्ली से बहुप्रतीक्षित मंजूरी मिल गई है। नेताजी सुभाष नर्सिंग संस्थान, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित एक अनुषंगी संस्थान है।



भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा दी गई इस मंजूरी के अनुसार, संस्थान को आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम-बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम में 60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने की अनुमति दी गई है। यह मान्यता झारखंड और उसके निकटवर्ती अन्य राज्यों में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय की यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। आईएनसी से प्राप्त मंजूरी इस बात को रेखांकित करती है कि नेताजी सुभाष नर्सिंग संस्थान अपने शैक्षणिक बुनियादी ढांचे, योग्य संकाय सदस्य, उन्नत प्रयोगशाला और नैदानिक सुविधाओं और उच्च गुणवत्ता वाली नर्सिंग शिक्षा देने के लिए समग्र संस्थागत तैयारी के संबंध में सभी निर्धारित मानकों को पूरा करता है।

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के नर्सिंग संस्थान की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा यह वास्तव में पूरे नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय परिवार के लिए बहुत गर्व का क्षण है। सभी तीन कार्यक्रमों- बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद से अनुमोदन अकादमिक उत्कृष्टता और भविष्य के स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के समग्र विकास के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है। मैं इस सफल मुकाम को हासिल करने में उनके समर्पित प्रयासों के लिए नर्सिंग संस्थान के संकाय सदस्यों, विश्वविद्यालय प्रबंधन, नर्सिंग संस्थान के अन्य कर्मचारियों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।*

इस मंजूरी के साथ, नेताजी सुभाष नर्सिंग संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा के लिए कुशल, दयालु स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को तैयार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा अनुमोदन बुनियादी ढांचे, संकाय योग्यता, नैदानिक सुविधाओं और अकादमिक उत्कृष्टता में राष्ट्रीय मानकों के लिए संस्थान के नियम पालन क्षमता को दर्शाता है।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश जल्द ही विश्वविद्यालय के मानदंडों और नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रियाओं और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, विश्वविद्यालय के साकची स्थित कार्यालय और विश्वविद्यालय परिसर स्थित नेताजी सुभाष नर्सिंग संस्थान से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।





बहरागोड़ा:- किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान,पुलिस ने शुरू की जांच...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बरसोल थाना क्षेत्र में नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है. सांड्रा पंचायत के आड़ंग गांव में मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर फांसी लगा कर जान दे दी. मृतका ने हाल ही में कक्षा 9 में दाखिला लिया था, लेकिन एडमिशन के बाद से वह नियमित रूप से स्कूल नहीं जा रही थी।मृतका की माँ ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान नंदिनी ने लोहे की रेलिंग से साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।जब माँ घर लौटीं, तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बरसोल थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

सरायकेला: पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कुदरसाई घाट पर दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य — कहा, छठ महापर्व प्रकृति के प्रति आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी लोक आस्था के महापर्व ने छठ पूजा के अवसर पर सरायकेला स्थित कुदरसाइ घाट पर उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण किया उन्होंने इस अवसर पर छठवर्ती माता बहनों औरश्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि छठ महापर्व में गहरा संदेश छिपा हुआ है छठ महापर्व प्रकृति के प्रति श्रद्धा समर्पण और जुड़ने का और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने संदेश देता है छठ महापर्व में डूबते सूरज की पूजा करना.



इस बात का प्रतीक है कि जीवन में उतार-चढ़ाव और कई परिस्थितियों आती जाती रहती है इसलिए कोई हमारे कार्यों की सरहाना करें या ना करें हमें सूर्य देव की तरह निरंतरता बनाए रखते हुए लोकहित के कार्यों को समयबद्ध तरीके से करते रहना चाहिए।






रामपुर गांव की महिलाओं ने उठाई शराबबंदी की मुहिम — अवैध शराब बिक्री रोकने और जागरूकता अभियान चलाने का लिया संकल्प

खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में मंगलवार को अवैध शराब की बिक्री व चुलाई को लेकर गांव के महिला समिति व ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई. जिससे क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण महिलाएं परेशान हैं. गांव में शराब की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है. घरों में रोज-रोज के झगड़े से परेशान महिलाओं शराब की अवैध बिक्री रोकने का अब फैसला लिया है.


महिलाओं ने कहा कि बार-बार बोलने के बावजूद भी देसी शराब बिक्री किया जा रहा है. जिसके चलते गांव में लड़ाई झगड़ा और बच्चों की पढ़ाई में भी काफी दिक्कत हो रही है. बैठक में महिलाओं ने पूर्ण रूप से शराब बंदी करने का निर्णय लिया है. वहीं अवैध शराब की बिक्री व चुलाई को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.महिलाओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं.अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम हो सके.

मौके पर पंचायत के मुखिया सिदेश्वर जोंको, उप मुखिया बीपी सिंहदेव, ग्राम प्रधान पांडे सिजूई, शैलेन्द्र महतो,मुनी देवी हेम्ब्रम,ललित महतो, निशा सुरेन, मीणा महतो, शुरू सोय,कुनेमाई हेम्ब्रम,चरिबा कुई, लक्ष्मी बोयपाई, सुनिता बोदरा,सरिता तियू,मानी हेम्ब्रम समेत जय मां दुर्गा महिला समूह रामपुर, मां मनसा महिला समूह, सूर्यमनी महिला समूह,तारा महिला समूह, संध्या महिला समूह,नेहा महिला समूह, तुलसी महिला समूह के सदस्य मौजूद थे.






चाईबासा में नो-एंट्री आंदोलन के दौरान बवाल: ग्रामीणों और पुलिस में भिड़ंत, एसडीपीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त — लाठीचार्ज व आंसू गैस से हालात काबू में

 सोमवार देर रात चाईबासा के तांबो चौक इलाके में उस समय हालात बेकाबू हो गए जब ग्रामीणों और पुलिस के बीच नो-एंट्री आंदोलन को लेकर तीखी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हालात नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।




झड़प के दौरान सदर एसडीपीओ बाहमन टूटी की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया और क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया कि ग्रामीण लंबे समय से एनएच-220 और चाईबासा बाईपास पर दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन रास्तों से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है

सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के आवास का घेराव करने निकले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें तांबो चौक पर ही रोक दिया। इसके बाद ग्रामीण वहीं धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर ही ग्रामीणों ने चूल्हा जलाकर खाना पकाया, नृत्य-गान किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शाम ढलते-ढलते प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

जब पुलिस ने देर रात प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो स्थिति अचानक बिगड़ गई। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान कई लोग हल्के रूप से घायल हुए, हालांकि किसी गंभीर चोट की खबर नहीं है।

झड़प के चलते कुछ घंटों तक मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। देर रात पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया और रास्ता खाली कराया। अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इधर, ग्रामीण नेताओं ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि भारी वाहनों पर दिन के समय रोक लगाना बेहद जरूरी है ताकि लोगों की जानें बचाई जा सकें।

Cyclone LIVE UPDATE: उग्र हुआ तूफानी चक्रवात मोंथा, कई राज्यों में तेज बारिश........

बंगाल की खाड़ी से उठा गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़कर मंगलवार शाम को आंध्र तट से टकराएगा,तूफान की ताकत और रास्ता सुबह 5:30 बजे तक 'मोंथा' एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। ये आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकिनाडा से 270 किमी और विशाखापट्टनम से 340 किमी दूर केंद्रित है। IMD के अनुसार, ये उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ता हुआ मंगलवार शाम या रात में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाड़ा तट से टकराएगा। हवा की रफ्तार 90-100 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों में 110 किमी तक पहुंच सकती है।इसका असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा के जिलों में देखा जा रहा है। इन राज्यों में 90kmph से 110kmph की रफ्तार से हवा चल रही है।चारों राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। 55 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार शाम को तूफान मोन्था मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाड़ा तट से टकराएगा। लैंडफॉल के दौरान समुद्र में 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इस चक्रवात का नामकरण थाईलैंड ने किया है। थाई भाषा में मोंथा का मतलब होता है 'सुगंधित फूल'। हालांकि इतने सुंदर नाम के बावजूद ये चक्रवात अपना कहर बरपा रहा है। चक्रवात मोंथा देखते हुए झारखंड का बहरागोड़ा के कई इलाकों में 9:30 बजे से बारिश का असर देखने मिल रहा है। हालांकि दिन का दोप्रर देखते हुए जैसा कि शाम का नजारा देखने मिल रहा है।

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में सड़क पर बालू की मोटी परत, दुर्घटना का बना खतरा — ग्रामीणों में आक्रोश......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के स्वर्गछिड़ा और कोईमा के बीच मुख्य सड़क पर इन दिनों बालू की मोटी परत जम गई है, जिससे राहगीरों और वाहनों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। सड़क पर जमा बालू के कारण दोपहिया वाहन चालक लगातार फिसलने की आशंका झेल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सड़क के दोनों ओर ओम ट्रेडर्स और एसएसए ट्रेडर्स के बालू स्टॉक यार्ड बने हुए हैं। लोडिंग और अनलोडिंग के दौरान सड़क पर भारी मात्रा में बालू फैल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद न तो संबंधित ट्रेडर्स और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया है। लोगों में इस उदासीनता को लेकर नाराज़गी व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तत्काल सफाई कराई जाए और इस प्रकार की लापरवाही पर संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

बहरागोड़ा: एनएच-49 पर भीषण हादसा, महिला का मौके पर मौत........


बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-49 (NH-49) पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खंडामौदा चौक के पास ‘कुमार राहुल’ नामक यात्री बस (संख्या JH-05DU-5465) ने सड़क पार कर रही एक विक्षिप्त महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, दारिशोल से रांची जा रही बस के सामने अचानक महिला आ गई.चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर (संख्या NL-01L-8852) भी बस में टकरा गया.पीछे से कंटेनर की टक्कर के बावजूद बस में सवार सभी यात्री मिली जानकारी के सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कुछ देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया.सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Breaking