खरसावां लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। खरसावां के सोना नदी के रामगढ़ छठ घाट, तलसाई छठ घाट, और राजा छठ घाट पर हजारों श्रद्धालु सुबह से ही जुटे रहे व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अध्ये अर्पित कर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि को कामना किया।
सुबह के समय नदी तटों पर छठ गीतों की मधुर गूंज रहे थी भक्तिमय बना रहा 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद व्रतियों ने अध्ये देकर पारण किया और ठेकुआ सहित विभिन्न प्रसाद का वितरण किया उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पुजा का समापन हुआ। नदी तट पर तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था महिलाएं पारंपरिक परिधान में सूप और दौरा लेकर घाटों पर पहुंची। छठ घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर खरसावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावा पंचायत के मुखिया सुनीता तापे सहित काफी संख्या में भक्तों उपस्थित थे।
मान्यता है कि सूर्य षष्ठी का यह व्रत आरोग्य सौभाग्य और संतान को दीर्घायु के लिए रखा जाता है चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत में व्रती न केवल स्वयं के लिए बल्कि पूरे परिवार की मंगल कामना करते हैं।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें