खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में मंगलवार को अवैध शराब की बिक्री व चुलाई को लेकर गांव के महिला समिति व ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई. जिससे क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण महिलाएं परेशान हैं. गांव में शराब की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है. घरों में रोज-रोज के झगड़े से परेशान महिलाओं शराब की अवैध बिक्री रोकने का अब फैसला लिया है.
महिलाओं ने कहा कि बार-बार बोलने के बावजूद भी देसी शराब बिक्री किया जा रहा है. जिसके चलते गांव में लड़ाई झगड़ा और बच्चों की पढ़ाई में भी काफी दिक्कत हो रही है. बैठक में महिलाओं ने पूर्ण रूप से शराब बंदी करने का निर्णय लिया है. वहीं अवैध शराब की बिक्री व चुलाई को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.महिलाओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं.अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम हो सके.
मौके पर पंचायत के मुखिया सिदेश्वर जोंको, उप मुखिया बीपी सिंहदेव, ग्राम प्रधान पांडे सिजूई, शैलेन्द्र महतो,मुनी देवी हेम्ब्रम,ललित महतो, निशा सुरेन, मीणा महतो, शुरू सोय,कुनेमाई हेम्ब्रम,चरिबा कुई, लक्ष्मी बोयपाई, सुनिता बोदरा,सरिता तियू,मानी हेम्ब्रम समेत जय मां दुर्गा महिला समूह रामपुर, मां मनसा महिला समूह, सूर्यमनी महिला समूह,तारा महिला समूह, संध्या महिला समूह,नेहा महिला समूह, तुलसी महिला समूह के सदस्य मौजूद थे.











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें