सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी लोक आस्था के महापर्व ने छठ पूजा के अवसर पर सरायकेला स्थित कुदरसाइ घाट पर उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण किया उन्होंने इस अवसर पर छठवर्ती माता बहनों औरश्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि छठ महापर्व में गहरा संदेश छिपा हुआ है छठ महापर्व प्रकृति के प्रति श्रद्धा समर्पण और जुड़ने का और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने संदेश देता है छठ महापर्व में डूबते सूरज की पूजा करना.
इस बात का प्रतीक है कि जीवन में उतार-चढ़ाव और कई परिस्थितियों आती जाती रहती है इसलिए कोई हमारे कार्यों की सरहाना करें या ना करें हमें सूर्य देव की तरह निरंतरता बनाए रखते हुए लोकहित के कार्यों को समयबद्ध तरीके से करते रहना चाहिए।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें