बहरागोड़ा:-
बहरागोड़ा क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-49 (NH-49) पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खंडामौदा चौक के पास ‘कुमार राहुल’ नामक यात्री बस (संख्या JH-05DU-5465) ने सड़क पार कर रही एक विक्षिप्त महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, दारिशोल से रांची जा रही बस के सामने अचानक महिला आ गई.चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर (संख्या NL-01L-8852) भी बस में टकरा गया.पीछे से कंटेनर की टक्कर के बावजूद बस में सवार सभी यात्री मिली जानकारी के सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कुछ देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया.सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें