आदित्यपुर : आस्था का छठ महापर्व के अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में वार्ड 26, 29, 32, 34 और 35 की 1000 छठव्रती माताओं-बहनों के बीच मिट्टी का चूल्हा, चुनरी साड़ी, लौकी, आम की लकड़ी और आटा/गेहूं सहित पूजन सामग्री कूपन प्रणाली के माध्यम से प्रदान की गई।कार्यक्रम मार्ग संख्या-15 मैदान, आदित्यपुर-2 में जन सहयोग से समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि बीते दस वर्षों से समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है।



उन्होंने छठ घाटों की सफाई व लाइटिंग की तैयारियों की जानकारी भी दी। पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल 2000 छठव्रतियों को सामग्री दी जाएगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह, सतीश सिंह, नितेश राज सहित अनेक गणमान्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पहले सभी अतिथियों का स्वागत आदित्यपुर विकास समिति की ओर से शॉल और बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में देव प्रकाश, एसएन यादव,, मिथिलेश झा, प्रमोद गुप्ता, राजेश्वर पंडित, अधिवक्ता संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, सिमरन मेहरा, एस डी प्रसाद, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, संदीप साहू, ऋषि गुप्ता, अजय ठाकुर, राजेश यादव, अजय यादव, आशुतोष गुप्ता, गणेश चौबे, अमित ठाकुर, संकेत चौधरी, शुभम कुमार तिवारी, मुकेश चौधरी, ऋषभ कुमार, राजू कुमार, सूरज कुमार, सौरव गुप्ता, धीरज पांडे, रंजन कुमार तिवारी, विशाल राणा समेत आदित्यपुर विकास समिति एवं न्यू डिस्को क्लब के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे।