आदित्यपुर: आगामी छठ महापर्व की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपनगर आयुक्त पारुल सिंह (नगर निगम आदित्यपुर) अपनी टीम के साथ बाबा कुटीर छठ घाट पहुंचीं और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम कर्मियों को सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग को और बेहतर करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सूरज कुमार सेठ और सहायक अभियंता सुरेंद्र सुंडी भी मौजूद थे। उपनगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि माझी टोला, सालडीह और भाटिया छठ घाटों की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाए।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सूरज कुमार सेठ और सहायक अभियंता सुरेंद्र सुंडी भी मौजूद थे। उपनगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि माझी टोला, सालडीह और भाटिया छठ घाटों की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाए।
उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सावधानीपूर्वक घाट में शामिल हों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। उपनगर आयुक्त ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और अनुशासन का पर्व है, इसलिए श्रद्धालु प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
अंत में उन्होंने सभी से मिलकर पर्व के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने का आग्रह किया।















0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें