जमशेदपुर हाता स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत मजदूर राजेंद्र उपाध्याय की मौत के बाद मजदूर नेता राजीव पांडे के आंदोलन के बाद आखिरकार कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच ₹18 लाख मुआवजा देने पर सहमति बन गई। सहमति बनने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कंपनी प्रबंधन की ओर से ₹17.50 लाख चेक के माध्यम से और ₹50 हजार नकद दाह संस्कार के लिए सौंपे गए। इससे पहले परिजन और जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के सदस्य ₹20 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े थे। लगातार तीन दिन के बाद यह समझौता हुआ।
गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान राजेंद्र उपाध्याय झुलस गए थे। इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी मौत हो गई थी।
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के नेता राजीव पांडेय ने कहा कि “यह मजदूर एकता और न्याय की जीत है। महासंघ हमेशा मजदूरों के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्षरत रहेगा।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें