Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-गंधानटा फुटबॉल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता.........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत स्थित गंधानटा फुटबॉल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. मौके पर अतिथि के रूप में आयोजन समिति के कप्तान भागराय मुर्मू उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. फाइनल मैच जांथकांटा एफ सी और कादोकोटा एफसी के बीच खेला गया. इसमें जांथकांटा एस सी ने जीत दर्ज की.वही तृतीय स्थान पोनखीसोल फुटबॉल टीम तथा चतुर्थ स्थान पश्चिम बंगाल के कदमडीहा फुटबॉल टीम रहे.कप्तान ने विजेता टीम के हाथों 50 किलो पोल्ट्री, उपविजेता टीम को 40 किलो पोल्ट्री, तथा तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को 30- 30 किलो पोल्ट्री मुर्गा देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर रघुनाथ मंडी,माधव हेब्रम, सोमाय बास्के, मंगल मुर्मू, शुक्लाल मुर्मू आदि समेत कई सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking