Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

Bahragora: बहरागोड़ा में शराब दुकान का औचक निरीक्षण, खुलेआम नशा करते मिले युवक...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने आज एक शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. शराब दुकान के अंदर एक विक्रेता अवैध रूप से ‘चखना’ बेचते हुए पाया गया। इसके अलावा, कुछ युवक खुलेआम परिसर में बैठकर शराब का सेवन करते हुए भी पकड़े गए। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय निवासियों द्वारा परिसर के भीतर इस तरह शराब पीने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।थाना प्रभारी ने नियमों के उल्लंघन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने ‘चखना’ बेचने वाले विक्रेता को सख्त हिदायत दी कि वह दोबारा दुकान परिसर में अपना व्यापार न करे, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने शराब दुकान के विक्रेता को भी दुकान के भीतर शराब का सेवन न करने की अनुमति देने के कड़े निर्देश दिए.थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि नियमों का उल्लंघन जारी रहा, तो दुकान के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।इस औचक निरीक्षण से परिसर में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शराब दुकान परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking