सरायकेला में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीओ सरायकेला निवेदिता नियति और सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रशासक समीर बोदरा के साथ छठ पर्व के सुचारू संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि व्यवस्था नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इससे पहले भी उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आदित्यपुर और आरआईटी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें