Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

India लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
India लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द हरी झंडी देगा केंद्र

केंद्र सरकार ने बताया है कि पश्चिम बंगाल और असम से नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द ही शुरू की जाएंगी। इन ट्रेनों के परिचालन से आधुनिक और किफायती रेल सेवाओं का दायरा बढ़ेगा और देश के विभिन्न हिस्सों के बीच लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि ये ट्रेनें असम, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरने वाले प्रमुख रूट्स पर चलाई जाएंगी। ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्रवासी मजदूरों और लंबी दूरी की रेल यात्रियों की संख्या अधिक है। नई सेवाओं से विशेष रूप से त्योहारों और भीड़भाड़ वाले समय में यात्रियों को भरोसेमंद, किफायती और आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा।

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे घनी आबादी वाले राज्यों के साथ-साथ तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे दूर-दराज के राज्यों को भी जोड़ेंगी। इससे रेल यात्रा की बढ़ती मांग को संतुलित करने में मदद मिलेगी और देशभर में आवागमन को गति मिलेगी।



प्रस्तावित अमृत भारत एक्सप्रेस रूट:

गुवाहाटी (कामाख्या) – रोहतक

डिब्रूगढ़ – लखनऊ (गोमती नगर)

न्यू जलपाईगुड़ी – नागरकोइल

न्यू जलपाईगुड़ी – तिरुचिरापल्ली

अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु

अलीपुरद्वार – मुंबई (पनवेल)

कोलकाता (संतरागाछी) – तांबरम

कोलकाता (हावड़ा) – आनंद विहार टर्मिनल

कोलकाता (सियालदह) – बनारस

रेल मंत्रालय के अनुसार, भारतीय रेलवे किफायती और लंबी दूरी की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं शुरू की गई हैं, जो रोज़मर्रा के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस को अमृत काल की एक विशेष पहल के रूप में शुरू किया गया है। ये ट्रेनें नॉन-एसी लंबी दूरी की स्लीपर यात्रा की सुविधा देती हैं, जिनका किराया लगभग 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर है। किराया संरचना सरल और पारदर्शी है तथा इसमें डायनामिक प्राइसिंग लागू नहीं की गई है, जिससे यह आम यात्रियों के लिए अधिक सुलभ बनती है।

दिसंबर 2023 में शुरुआत के बाद से अब तक 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा चुकी हैं। आगामी नौ नई सेवाओं के जुड़ने से पूर्वी और उप-हिमालयी क्षेत्रों से लेकर दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य भारत के प्रमुख गंतव्यों तक रेल कनेक्टिविटी को नया विस्तार मिलेगा।

नये साल में सस्ती उड़ान का तोहफा

देश की दो भरोसेमंद एयरलाइंस इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नये साल में यात्रियों के लिये ऑफर उतारे हैं। इंडिगो की न्यू ईयर सेल 13 से 16 जनवरी तक खुली है। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर यात्री 20 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच उड़ान भर सकते हैं। बस शर्त इतनी कि टिकट यात्रा की तारीख से कम से कम सात दिन पहले बुक हो। घरेलू उड़ानों का एकतरफा किराया 1,499 रुपये से शुरू होगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआती कीमत 4,499 रुपये होगी। 



सीट चयन, फास्ट फॉरवर्ड और अतिरिक्त बैगेज पर भी शानदार छूट दी जायेगी। खास बात यह है कि दो साल तक के बच्चे घरेलू उड़ानों में मात्र 1 रुपये में सफर कर सकेंगे उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी यात्रियों के लिये ‘टाइम टू ट्रैवल सेल’ शुरू की है। इस ऑफर के तहत 16 जनवरी तक रियायती टिकट बुक किये जा सकते हैं। यात्रा की अवधि यहां भी 20 जनवरी से 30 अप्रैल रखी गई है। छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिये कम खर्च में ज्यादा घूमने का सुनहरा मौका है।

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मोदी सरकार की नई योजना से 1.5 लाख का कैशलेस इलाज तुरंत

सड़क पर एक पल की चूक अब जिंदगी और मौत के बीच असहाय खड़ा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई पहल अब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत इलाज और सीधी राहत देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना की जानकारी देते हुये कहा कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को 7 दिनों के भीतर 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। मकसद साफ है समय पर इलाज, कम मौतें।गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में मौत का बड़ा कारण इलाज में देरी और पैसों की चिंता होती है। अब अस्पताल ढूंढने की भागदौड़ नहीं रहेगी, पहले पैसे जमा करने की मजबूरी नहीं होगी, बिना कैश के तुरंत इलाज मिलेगा। इस योजना से हजारों जिंदगियां बचाने की उम्मीद है। 



इस योजना का पायलट 14 मार्च 2024 को चंडीगढ़ में शुरू किया गया था।अब तक के आंकड़े बताते हैं कि 5,480 लोग लाभान्वित हुये। 6,833 आवेदन प्राप्त हुये, 80% मामलों में तुरंत इलाज संभव है। ₹73.88 लाख का भुगतान हुआ। सबसे अहम बात यह योजना दोपहिया, चारपहिया, भारी वाहन, हर तरह की सड़क दुर्घटना पर लागू होगी। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से घायलों को नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जायेगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से गंभीर चोटों का खतरा घटेगा। सड़क दुर्घटना में मौतों में कमी आयेगी। गरीब और मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत मिलेगी।

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

IND vs NZ: टीम इंडिया बनी दुनिया की 'चेज किंग', न्यूजीलैंड को रौंदकर वो कारनामा किया जो आजतक कोई नहीं कर सका

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 56 रनों का अहम योगदान दिया।



स्वामी विवेकानंद: वो 5 जगहें जहां आज भी गूंजती है उनके कदमों की आहट; क्या आपने देखी है ‘नरेंद्र’ की ये दुनिया?

स्वामी विवेकानंद: वो 5 जगहें जहां आज भी गूंजती है उनके कदमों की आहट; क्या आपने देखी है 'नरेंद्र' की ये दुनिया?


12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती केवल एक महान संन्यासी की स्मृति नहीं, बल्कि उन स्थलों की यात्रा का निमंत्रण है, जहां भारत ने आधुनिक आत्मविश्वास और सेवा का मार्ग पाया।

शनिवार, 10 जनवरी 2026

इम्पॉरटेंट : महिला सुरक्षा में बैंगलुरु सबसे सुरक्षित शहर, टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया की रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई, दिल्ली टॉप 10 से भी बाहर

नयी दिल्ली :देश में महिला सुरक्षा और करियर ग्रोथ को लेकर ज़ारी ताजा रिपो्ट में बैंगलुरु और चेनई सबसे बेहतर शहरों के रूप में उभरे हैं. वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म अवतार ग्रुप द्वारा जारी टॉप सिटीजन फॉर वीमेन इन इंडिया (टीसीडब्ल्यूआई ) के चौथे संस्करण में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में देश के 125 शहरों की महिलाओं की भागीदारी रही, जिनसे सुरक्षा, रोजगार के अवसर और करियर में आगे बढ़ने की संभावनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली गयी. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंगलुरु ने 53.29 अंक हासिल कर लगातार दूसरे वर्ष देश में पहला स्थान बरकरार रखा है,जबकि चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा.




2025 में टॉप 10 सबसे सुरक्षित शहर

बेगलुर

चेन्नई

पुणे

हैदराबाद

मुंबई

गुरुग्राम

कोलकाता

अहमदाबाद

तिरुअनंतपुरम

कोयंबत्तूर 

बेंगलुरु इसलिए बना नंबर वन

बंगलुरु के शीर्ष पर बने रहने की बड़ी वजह महिलाओं के लिए उपलब्ध करियर ग्रोथ के व्यापक अवसर और मजवूत इंडस्ट्री सपोर्ट है. आइटी, स्टार्टअप और मत्टीनेशनल कंपनियों की मौजूदगी से शहर सुरक्षित और प्रोफेशनली अनुकूल बन रहा है. टीसीडब्यूआई रिपोर्ट को एक लॉनगिट्यूडिनल इन्वलूजन इंडेक्स के रूप में तैयार किया गया है, जो यह परखता है कि किसी शहर की महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं.

इन पैमानों पर हुई रैकिंग

रिपोर्ट में शहरों की रैंकिंग दो प्रमुख पैमानों पर की गयी. सोशल इन्क्लूजन स्कोर के तहत सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, सार्वजनिक परिवहन और रहने की सुगमता को आधार बनाया गया, जिसमें चेन्नई अवल रहा. वहीं इंडस्ट्रियल इन्क्लूजन स्कोर में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर, वर्कप्लेस सुविधाएं पर किया गया, जहां बैंगलुरु टॉप रहा.

बुधवार, 7 जनवरी 2026

जनवरी महीने में चार रोज बैंक रहेंगे बंद

जनवरी का आख़िरी सप्ताह देशभर के बैंक ग्राहकों के लिये इम्तिहान की घड़ी लेकर आ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने 27 जनवरी को हड़ताल का ऐलान कर दिया है। मांग वही, जो लंबे वक्त से दिलों में धधक रही है, बैंकों में साप्ताहिक पांच दिन कामकाज। अगर यह हड़ताल होती है, तो सरकारी बैंकों की रफ्तार पर ब्रेक लगना तय है। अभी हालात यह हैं कि बैंक सिर्फ रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। मार्च 2024 के वेतन संशोधन समझौते में UFBU और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच बाकी दो शनिवारों को भी छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।



चार दिन ठप रह सकता है बैंकिंग सिस्टम: इस बार मामला सिर्फ एक दिन की हड़ताल का नहीं है। 24 जनवरी चौथा शनिवार, 25 जनवरी रविवार, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 27 जनवरी: प्रस्तावित हड़ताल, यानी अगर हड़ताल हुई, तो 23 जनवरी के बाद बैंक सीधे 28 जनवरी को खुलेंगे। चार दिन तक नकदी, चेक क्लियरेंस और शाखा से जुड़े कामकाज पर असर पड़ सकता है। UFBU ने भले ही कहा हो कि आम जनता पर असर सीमित रहेगा, लेकिन बैंकिंग विशेषज्ञों की सलाह साफ है, नकद निकासी, चेक जमा और क्लियरेंस, जरूरी लेन-देन, इन सबको 27 जनवरी से पहले निपटा लें, ताकि महीने के आख़िरी दिनों में परेशानी न झेलनी पड़े।

सोमवार, 5 जनवरी 2026

क्यों बनी बॉर्डर 2? रिकॉर्ड नहीं, यह है असली मकसद

आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा है। फिल्म के रिलीज से पहले ही लोग इसकी तुलना 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर से कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने इस पर अपनी बात रखी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई चर्चा: हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने फिल्म बॉर्डर के मशहूर गाने संदेशे आते हैं का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ सवाल पूछा गया कि क्या बॉर्डर 2, बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। इस पोस्ट को निधि दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया।



निधि दत्ता ने बताया फिल्म का असली मकसद: निधि दत्ता ने साफ शब्दों में लिखा कि बॉर्डर 2 को बनाने का मकसद बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ना कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके पिता जे.पी. दत्ता ने बॉर्डर जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी और उस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सकता। उनके अनुसार बॉर्डर और बॉर्डर 2 दोनों का उद्देश्य केवल भारतीय सैनिकों की सच्ची और भावनात्मक कहानी दिखाना है।

नया गाना घर कब आओगे हुआ रिलीज: फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में बॉर्डर 2 का गाना घर कब आओगे रिलीज किया है। यह गाना बॉर्डर के आइकॉनिक गाने संदेशे आते हैं का रीक्रिएशन है। इस गाने को सोनू निगम, दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा, रूप कुमार राठौड़ और अरिजीत सिंह ने गाया है। इसका संगीत मिथुन ने दिया है और बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

बॉर्डर फिल्म की यादें: 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म आज भी देशभक्ति सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है।

बॉर्डर 2 में कौन-कौन आएगा नजर: बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

भारत: स्टेशन बोर्ड पर लिखे इन तीन शब्दों का मतलब जानें

भारत में रेल सफर आम आदमी की जीवनरेखा है। सुबह की पहली ट्रेन से लेकर रात की आखिरी सीटी तक, हर दिन करोड़ों लोग पटरियों पर अपनी उम्मीदें रखकर सफर करते हैं। लेकिन इसी सफर में, स्टेशन के बोर्ड पर लिखे कुछ शब्द अक्सर यात्रियों को सोच में डाल देते हैं, जंक्शन, सेंट्रल, टर्मिनल…आखिर इन नामों का मतलब क्या है? हर स्टेशन के नाम के साथ इन्हें क्यों जोड़ा जाता है? रेलवे सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन के नाम के साथ जुड़े ये शब्द उसकी परिचालन भूमिका और नेटवर्क में अहमियत बताते हैं। यानी स्टेशन सिर्फ जगह नहीं, एक जिम्मेदारी भी होता है।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन शब्दों का उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन की स्थिति, उसकी भूमिका और महत्व की साफ जानकारी देना है, ताकि सफर के दौरान कोई उलझन न हो, कोई भ्रम न रहे।

‘जंक्शन’—जहां रास्ते मिलते हैं

जंक्शन स्टेशन वह होता है, जहां दो या उससे अधिक रेलवे लाइनें आपस में मिलती हैं। ऐसे स्टेशनों से ट्रेनों के कई रूट निकलते हैं। यात्री एक ही स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में सफर कर सकते हैं। रांची जंक्शन, धनबाद जंक्शन, मथुरा जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, रेलवे व्यवस्था के ऐसे ही बड़े केंद्र हैं, जहां हर समय आवाजाही बनी रहती है।

‘सेंट्रल’—शहर का दिल

सेंट्रल स्टेशन किसी शहर का सबसे प्रमुख और व्यस्त स्टेशन होता है। आमतौर पर यही स्टेशन शहर का सबसे पुराना और प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र होता है। लंबी दूरी और प्रमुख ट्रेनों का संचालन यहीं से होता है। मुंबई सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल इस श्रेणी के सबसे चर्चित उदाहरण हैं।

‘टर्मिनल’—जहां सफर थमता है

टर्मिनल स्टेशन वह होता है, जहां किसी ट्रेन की यात्रा शुरू होती है या समाप्त। इन स्टेशनों के आगे रेलवे ट्रैक नहीं होता, ट्रेन वहीं आकर अपनी रफ्तार थाम लेती है। यहां सफर खत्म भी होता है और नई यात्रा की शुरुआत भी।



मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

26 दिसंबर से रेल सफर होगा महंगा

रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह बढ़ोतरी स्लीपर, वातानुकूलित और NON AC Mail व एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी।

हालांकि राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर तक के सफर में किसी तरह की किराया वृद्धि नहीं की जाएगी।

लंबी दूरी पर प्रति किलोमीटर बढ़ेगा किराया: रेलवे के अनुसार 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर पर किराया बढ़ेगा। Express Mail और NON AC ट्रेनों में प्रति किलोमीटर दो पैसे और एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा अतिरिक्त लिया जाएगा। इसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों के कुल किराए पर पड़ेगा।



रांची से दिल्ली जाने वालों पर पड़ेगा असर: रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के किराए में करीब 23 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। संबलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस में रांची से सफर करने पर यात्रियों को लगभग 26 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रांची से दिल्ली का किराया करीब 25 रुपये बढ़ेगा।

अन्य ट्रेनों के किराए में भी इजाफा: हटिया–बेंगलुरु एक्सप्रेस (Hatia–Bengaluru Express) में किराया लगभग 37 रुपये बढ़ेगा। रांची–हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस में करीब 8 रुपये, रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में लगभग 9 रुपये और रांची–कामाख्या एक्सप्रेस में करीब 24 रुपये की बढ़ोतरी अनुमानित है।

वंदे भारत के किराए में कितना फर्क: रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi–Howrah Vande Bharat Express) में 462 किलोमीटर के सफर के लिए अभी CC AC श्रेणी में 1160 रुपये किराया लगता था, जो बढ़कर करीब 1169 रुपये हो जाएगा।

वहीं EC क्लास में पहले जहां 2210 रुपये देने पड़ते थे, अब यह किराया करीब 2219 रुपये हो सकता है।

अनुमानित हैं नए किराए: रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रेनों के नए किराए अनुमानित हैं। 26 दिसंबर से लागू होने के बाद वास्तविक किराया टिकट बुकिंग के समय स्पष्ट होगा।

किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर हल्का असर जरूर पड़ेगा, लेकिन रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी न्यूनतम रखी गई है।

कानून की डिग्री वालों के लिए सुनहरा मौका, UPSC में निकली वैकेंसी

UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स के नियंत्रक महा नियंत्रक कार्यालय के अंतर्गत बड़ी भर्ती निकाली है। यह भर्ती उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के तहत की जा रही है। इस भर्ती अभियान में कुल 102 पद भरे जाएंगे।



कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती में कुल 102 रिक्तियां शामिल हैं।

इनमें से 100 पद ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस के एग्जामिनर के लिए हैं।

इसके अलावा 2 पद डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स के लिए रखे गए हैं।

आवेदन की तारीख और अंतिम तिथि

UPSC CGPDTM भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने साफ किया है कि अंतिम तारीख के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

ट्रेड मार्क्स और GI एग्जामिनर पदों के लिए उम्मीदवार के पास कानून में डिग्री होना जरूरी है।

डिप्टी डायरेक्टर पद की योग्यता शर्तें आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा और आरक्षण नियम

1 जनवरी 2026 को उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।

पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद किया जाएगा।

कितना मिलेगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये बेसिक वेतन मिलेगा।

भत्तों को जोड़ने के बाद कुल मासिक वेतन लगभग 1 लाख से 1.25 लाख रुपये तक हो सकता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार सबसे पहले upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करें।

नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

लॉगिन करने के बाद संबंधित पद का चयन करें।

आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।

फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

शुल्क लागू होने पर ऑनलाइन भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

इंडिगो पर पहरेदारी, DGCA ने उतारा ‘स्पेशल मॉनिटरिंग स्क्वॉड’…

इंडिगो की हालिया परिचालन गड़बड़ियों के बाद DGCA ने आठ सदस्यीय ‘स्पेशल मॉनिटरिंग टीम’ गठित कर दी है। इस टीम के दो अधिकारी सीधे इंडिगो के कॉर्पोरेट ऑफिस में बैठेंगे, वहीं, रोजमर्रा के सभी संचालन पर पैनी नजर रखेंगे। DGCA के आदेश के मुताबिक, टीम में उप मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक, वरिष्ठ FOI, दो FOI शामिल हैं। ये अधिकारी हर दिन इंडिगो के बेड़े, औसत उड़ान दूरी, पायलटों की संख्या, क्रू उपयोग, प्रशिक्षण में शामिल सदस्यों, यानी उड़ान व्यवस्था की हर धड़कन की जांच करेंगे। कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात अधिकारी प्रतिदिन की उड़ानों, अनियोजित छुट्टियों, क्रू की कमी से प्रभावित सेक्टर और हर बेस पर स्टैंडबाय क्रू की संख्या पर लगातार नजर रखेंगे। इसी के साथ, DGCA ने एक और दो सदस्यीय टीम तैनात की है, जो घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्दीकरण, रिफंड की स्थिति, टाइम-परफॉर्मेस, यात्रियों को मुआवजा व सामान वापसी देखेगी। प्रत्येक टीम हर शाम 6 बजे तक संयुक्त महानिदेशकों को रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि व्यवस्था में ढील की कोई गुंजाइश न बचे। दरअसल, आराम की अवधि बढ़ाने वाले नये नियम लागू होने के बाद से इंडिगो पिछले एक सप्ताह से परेशानी में है। छुट्टियां बढ़ीं, क्रू की उपलब्धता घटी और इसका नतीजा सैकड़ों उड़ानें रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों की लंबी कतारें लगी रही।



विराट कोहली की जोरदार छलांग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 302 रन ठोककर, जिसमें दो शतक शामिल थे, कोहली ने ICC वनडे रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुये दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वह अब नंबर-1 से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट दूर हैं। अंतिम वनडे में नाबाद 65* की मैच-विनिंग पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसका सीधा फायदा रैंकिंग में दिखा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रन ठोककर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे बल्लेबाजों में अपनी नंबर-1 पोजीशन मजबूत रखी। कोहली और रोहित, दोनों की टॉप-2 में मौजूदगी भारत की वनडे बैटिंग पर पकड़ दिखाती है।



अन्य भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल बिना खेले भी 5वें स्थान पर बरकरार।

केएल राहुल दो पायदान चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंचे।

कुलदीप यादव वनडे बॉलिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर।

T20 में अक्षर पटेल (13), अर्शदीप (20) और जसप्रीत बुमराह (25) को फायदा।

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय धाक

यशस्वी जायसवाल 8वें स्थान पर कायम।

शुभमन गिल और ऋषभ पंत एक-एक स्थान चढ़कर क्रमशः 11वें और 13वें नंबर पर।

ज़्यादा जानें

कोहरामलाइव

Kohramlive

KohramLive

जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर डटे हुये, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी एक-एक स्थान ऊपर।

दूसरे देशों के खिलाड़ी

SA के डिकॉक, मार्करम और बावुमा की रैंकिंग में सुधार।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क एशेज में 18 विकेट लेकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे।

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर।

केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ को एक-एक स्थान का फायदा।

बुधवार, 10 दिसंबर 2025

PUMA छोड़ विराट कोहली ने लगाया 40 करोड़ का निवेश…

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने आज एक बड़ा बिजनेस कदम उठाते हुये भारतीय स्पोर्ट्सवियर स्टार्टअप Agilitas Sports के साथ अपनी नई साझेदारी का ऐलान किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया वीडियो के जरिये इस नई शुरुआत की पुष्टि की।कोहली ने इस साल की शुरुआत में जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी PUMA के साथ 2017 में हुई लगभग 110 करोड़ रुपये की अपनी लंबी साझेदारी खत्म कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक PUMA ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के लिये करीब 300 करोड़ रुपये की पेशकश भी की थी, लेकिन कोहली ने इसे ठुकरा दिया और भारतीय स्टार्टअप Agilitas को चुना। Agilitas Sports एक फुल-लाइफसाइकल स्पोर्ट्सवियर कंपनी के रूप में मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रही है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा। कोहली जैसे ग्लोबल आइकन की एंट्री से ब्रांड को विश्वसनीयता और युवाओं में व्यापक पहुंच मिलने की उम्मीद है।



क्यों चुना Agilitas Sports?

Agilitas Sports की स्थापना अभिषेक गांगुली ने की है, जो PUMA इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। कोहली के मुताबिक उन्हें कंपनी की मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, इंडस्ट्री की गहरी समझ, कुशल और अनुभवी टीम ने प्रभावित किया। कोहली ने कहा, “यह सिर्फ एक बिजनेस डील नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जो लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिये प्रेरित करता है। यह हमारे लोगों द्वारा बनाया गया है और भारत में ही निर्मित है।”

ब्रांड एंबेसडर नहीं, अब को-क्रिएटर

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार कोहली ने कंपनी में लगभग 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे उन्हें 1.94% हिस्सेदारी मिली है। इस साझेदारी के साथ उनकी भूमिका सिर्फ ब्रांड एंबेसडर की नहीं, बल्कि को-क्रिएटर और स्टेकहोल्डर की होगी। वह ब्रांड की रणनीति और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभायेंगे।

One8 को मिलेगा नया रूप

कोहली का लोकप्रिय लाइफस्टाइल ब्रांड One8, जो पहले PUMA के साथ जुड़ा था, अब Agilitas के बिजनेस मॉडल के तहत आगे बढ़ेगा। योजना के मुताबिक, One8 की नई ब्रांड आइडेंटिटी तैयार होगी, नये फुटवियर और अपैरल कलेक्शन लॉन्च होंगे, रिटेल नेटवर्क को तेजी से विस्तार दिया जायेगा, ब्रांड को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का लक्ष्य है।

इंडिगो पर DGCA का कड़ा एक्शन, CEO बोले- हमें माफ कर दो

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइन के संचालन पर कड़ा कदम उठाया है। इंडिगो हर दिन लगभग 2,200 उड़ानें चलाती है, जिनमें से अब करीब 110 उड़ानें कम करनी होंगी। DGCA ने एयरलाइन से 10 दिसंबर तक नया संशोधित शेड्यूल जमा करने को कहा है।



विंटर शेड्यूल के मुकाबले कम उड़ानें चलीं

नवंबर 2025 के लिए इंडिगो को प्रति सप्ताह 15,014 प्रस्थान और कुल 64,346 उड़ानों की मंजूरी दी गई थी। लेकिन एयरलाइन केवल 59,438 उड़ानें ही संचालित कर सकी। नवंबर में 951 उड़ानें रद्द की गईं।

इसके अलावा, 403 विमानों के उपयोग की अनुमति के बावजूद इंडिगो अक्टूबर में 339 और नवंबर में 344 विमानों से ही काम कर पाई।

DGCA का निर्देश क्या है

DGCA ने कहा है कि इंडिगो विशेष रूप से अधिक मांग और व्यस्त रूटों पर उड़ानों की संख्या कम करे। किसी रूट पर चल रही एकमात्र उड़ान को बंद करने से बचने का निर्देश दिया गया है।

इंडिगो CEO ने यात्रियों से मांगी माफी

एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने वीडियो संदेश में कहा कि एयरलाइन कठिन समय से गुजर रही है और इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई है।

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर रिफंड दिए जा रहे हैं और यात्रियों का सामान घर तक पहुंचाया जा रहा है। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि टीम पूरी क्षमता से स्थिति सुधारने में लगी है।

इंडिगो का आकार और उसका महत्व

इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसके पास 434 विमान हैं और 920 से अधिक नए विमानों का ऑर्डर है। यह रोज 2,200 से अधिक उड़ानें चलाती है और 3.2 लाख से ज्यादा यात्रियों को यात्रा कराती है।

संकट कब और कैसे शुरू हुआ

इंडिगो की समय पर उड़ान (ओटीपी) पिछले कुछ दिनों में तेजी से गिर गई।

1 दिसंबर को ओटीपी 50%

2 दिसंबर को 35%

3 दिसंबर को 19.7%

4 दिसंबर को 8.5% रह गई

इसके पीछे क्रू की कमी और नए FDTL नियम लागू होना बड़ी वजह बताई जा रही है।

इंडिगो पर इसका असर ज्यादा क्यों पड़ा

इंडिगो लो-कॉस्ट मॉडल और उच्च उपयोग के साथ काम करती है।

अधिक उड़ानें

रात की उड़ानों की बड़ी संख्या

कम स्टाफ का मॉडल

इन कारणों से नई परिस्थितियों का सबसे ज्यादा प्रभाव इसी एयरलाइन पर पड़ा।

भारत में बनने जा रहा कच्ची सड़क पर उतरने वाला ‘सुपर विमान’,

अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने घोषणा की है कि वह भारत में C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह दुनिया का पहला ऐसा हब होगा जहां अमेरिका के बाहर इन विमानों का सह-उत्पादन किया जाएगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना अपने पुराने सोवियत विमानों को बदलने की तैयारी कर रही है।



भारत को ग्लोबल हब क्यों चुना गया

कंपनी के उपाध्यक्ष रॉबर्ट टोथ ने बताया कि भारत उनकी प्राथमिकता है और यही पहला देश है जहां वे अमेरिकी सीमा के बाहर को-प्रोडक्शन सुविधा शुरू करेंगे। यह कदम भारत अमेरिका के बढ़ते रक्षा संबंधों को मजबूत करता है।

C-130J की खासियत और ताकत

C-130J एक बहुउद्देश्यीय सैन्य विमान है जो कच्चे रनवे, पहाड़ी इलाकों और कठिन परिस्थितियों में भी आसानी से उड़ान भर और लैंड कर सकता है।

यह 20 टन तक का भारी पेलोड उठा सकता है।

स्पेशल ऑपरेशंस के लिए बहुत उपयोगी है।

2013 में इस विमान को दौलत बेग ओल्डी पर लैंड कराकर भारत ने अपनी क्षमता दिखाई थी।

C-130J और C-17 का अंतर

C-130J टैक्टिकल मिशन के लिए इस्तेमाल होता है जबकि C-17 स्ट्रैटेजिक लिफ्ट के लिए।

C-130J छोटे रनवे पर उतर सकता है।

C-17 भारी टैंक और बड़े सामान को लंबी दूरी पर ले जाता है।

IAF के पास मौजूद ट्रांसपोर्ट विमान

वायुसेना अभी C-17, IL-76, AN-32, C-295 और डॉर्नियर जैसे विमान इस्तेमाल करती है। पुराने विमानों को हटाने के लिए नए टैक्टिकल एयरलिफ्टर की जरूरत है।

IAF की 80 नए विमानों की जरूरत और मुकाबला

C-130J के साथ ब्राजील का KC-390 और यूरोप का A-400M भी इस रेस में शामिल हैं। ये सभी विमान IAF के ‘मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट’ की दौड़ में हैं।

टाटा के साथ मेंटेनेंस हब का निर्माण

लॉकहीड मार्टिन सिर्फ विमान बनाने ही नहीं, बल्कि भारत में ही उनका मेंटेनेंस हब भी विकसित कर रही है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स बेंगलुरु में एक MRO सुविधा बना रही है, जो 2026 तक तैयार होगी। इससे सेवा और मरम्मत का काम भारत में ही हो सकेगा, जिससे लागत और समय दोनों की बचत होगी।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला', बांग्लादेश की पूर्व पीएम के प्रत्यर्पण पर जयशंकर का बयान

बांग्लादेश सरकार की तरफ से अपनी पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत से ढाका प्रत्यर्पित करने की मांग की जा रही है। अब इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला है और इस फैसले की वजह बांग्लादेश के हालात हैं। शेख हसीना को बीते महीने ही बांग्लादेश में मानवता के खिलाफ अपराध के दोष में मौत की सजा सुनाई गई है। भारत सरकार ने अभी तक बांग्लादेश सरकार की मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है।




इंडिगो के CEO को DGCA का शोकॉज, 24 घंटे में जवाब तलब

देश में लगातार पांच दिनों से इंडिगो की उड़ानें देरी और रद्द होने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इसे गंभीर चूक मानते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है। DGCA ने कहा कि 24 घंटे में कारण बताएं कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई क्यों न की जाए। समय पर जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।



सरकार और एयरलाइन की बैठक में कड़ा रुख

लगातार बढ़ रही शिकायतों के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के CEO के साथ लंबी बैठक की। इसमें फ्लाइट देरी, रद्दीकरण, यात्रियों की फंसी बुकिंग, रिफंड और एयरलाइन की जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। सरकार ने साफ कहा कि यात्रियों को तत्काल रिफंड दिया जाए और उड़ानें जल्द सामान्य की जाएं।

DGCA ने जांच समिति बनाई

उड़ानों में हुई गड़बड़ी को देखते हुए DGCA ने चार सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति तकनीकी समस्या, स्टाफ की कमी, प्रबंधन की गलती या किसी और कारण को खोजेगी। समिति यह भी बताएगी कि ऐसी स्थिति दुबारा न हो, इसके लिए क्या कदम जरूरी हैं।

यात्रियों की परेशानी पर सरकार की चिंता

देश के कई हवाई अड्डों पर यात्रियों को रात भर रुकना पड़ा। कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने से बच्चों और बुजुर्गों को भी बड़ी परेशानी हुई। सरकार ने एयरलाइन को निर्देश दिए कि यात्रियों को बिना देर किए रिफंड, होटल सुविधा और पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

एयरलाइन की दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट सरकार को

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकता है कि उड़ान सेवाएं जल्द पटरी पर लौटें। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। इंडिगो को रोज की स्थिति सरकार को लिखित रूप में देनी होगी।

देशभर के एयरपोर्ट पर हालात सामान्य

स्टाफ की कमी की वजह से इंडिगो ने इस सप्ताह कई उड़ानें रद्द की थीं। शुक्रवार को 1600 और शनिवार को 800 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द हो गईं, जिससे हजारों यात्री फंस गए। अब देश के लगभग सभी एयरपोर्ट पर चेक-इन और सुविधाएं सामान्य हो रही हैं।

मुंबई एयरपोर्ट की विशेष व्यवस्था

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 25 ग्राउंडेड इंडिगो विमानों के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाई है। वहीं यात्रियों के लिए नई कुर्सियां, मुफ्त रिफ्रेशमेंट, अतिरिक्त कस्टमर सर्विस स्टाफ और 24 घंटे हेल्पडेस्क लगाई गई है। बैगेज लौटाने के लिए भी एक विशेष टीम बनाई गई है।

वाहन फिटनेस फीस पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला…

देशभर में सड़क सुरक्षा और प्रदूषण रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब वाहन की उम्र के हिसाब से फिटनेस टेस्ट फीस तय होगी। पहले यह नियम 15 साल बाद लागू होता था, लेकिन अब 10 साल पूरा करते ही गाड़ी महंगी फिटनेस श्रेणी में चली जायेगी। सरकार ने उम्र के आधार पर नई कैटेगरी बनाई है, 10–15 वर्ष, 15–20 वर्ष, 20 वर्ष से अधिक हर श्रेणी में जैसे-जैसे वाहन पुराना होगा, फिटनेस शुल्क बढ़ता जायेगा। 10 साल से कम पुरानी गाड़ियों की भी फीस बढ़ा दी गई है। मोटरसाइकिल 400 रुपये, हल्का वाहन (LMV) 600 रुपये, मध्यम/भारी कमर्शियल वाहन 1,000 रुपये।



20 साल पुराने वाहनों पर तो ‘फीस का पहाड़’

सरकार ने सबसे बड़ा झटका उन वाहनों को दिया है जो 20 साल से ज्यादा पुरानी हैं, पुराना ट्रक/बस 25,000 रुपये (पहले 2,500), मध्यम कमर्शियल वाहन 20,000 रुपये (पहले 1,800), पुराना LMV 15,000 रुपये, थ्री-व्हीलर 7,000 रुपये, दोपहिया 2,000 रुपये (पहले 600) यानी कई श्रेणियों में फीस 10 गुना तक बढ़ गई है।

सरकार का तर्क 

सरकार का कहना है कि इसके पीछे दो बड़े मकसद हैं, पुराने और असुरक्षित वाहनों को सड़क से हटाना और प्रदूषण नियंत्रण को मजबूत करना, लेकिन इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारी कमर्शियल वाहनों के मालिकों पर पड़ेगा, जहां फिटनेस फीस अब बड़ा खर्च बन चुकी है।

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

भारत: कोहली-ऋतुराज की चमक में चमका भारत

क्रिकेट के मैदान पर आज कोहली और ऋतुराज के बल्लों से रन बरसने लगे। ऋतुराज ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर 77 गेंदों में शतक ठोक दी। वनडे करियर का पहला और दिल को छू लेने वाला शतक। कोहली ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया, 47 गेंदों का अर्धशतक, फिर बल्ले को हवा में लहराते हुये 90 गेंद में शतक पूरे किये। उनके नाम वनडे का 53वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 84वां एवं लगातार दूसरा शतक बनाये। यह विराट की जीवटता और भरोसे की महागाथा थी। दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी रही। 36वें ओवर में ऋतुराज (105) आउट हो गये। जॉर्जी ने यानसेन की गेंद पर कैच लपका। 40वें ओवर में कोहली (102) भी चलते बने। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्कोर 289/5 पर आ गया। उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। 50 ओवर के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का टारगेट दिया। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 69 पर 1 विकेट गंवा चुकी थी।



Breaking