इंडिगो की हालिया परिचालन गड़बड़ियों के बाद DGCA ने आठ सदस्यीय ‘स्पेशल मॉनिटरिंग टीम’ गठित कर दी है। इस टीम के दो अधिकारी सीधे इंडिगो के कॉर्पोरेट ऑफिस में बैठेंगे, वहीं, रोजमर्रा के सभी संचालन पर पैनी नजर रखेंगे। DGCA के आदेश के मुताबिक, टीम में उप मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक, वरिष्ठ FOI, दो FOI शामिल हैं। ये अधिकारी हर दिन इंडिगो के बेड़े, औसत उड़ान दूरी, पायलटों की संख्या, क्रू उपयोग, प्रशिक्षण में शामिल सदस्यों, यानी उड़ान व्यवस्था की हर धड़कन की जांच करेंगे। कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात अधिकारी प्रतिदिन की उड़ानों, अनियोजित छुट्टियों, क्रू की कमी से प्रभावित सेक्टर और हर बेस पर स्टैंडबाय क्रू की संख्या पर लगातार नजर रखेंगे। इसी के साथ, DGCA ने एक और दो सदस्यीय टीम तैनात की है, जो घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्दीकरण, रिफंड की स्थिति, टाइम-परफॉर्मेस, यात्रियों को मुआवजा व सामान वापसी देखेगी। प्रत्येक टीम हर शाम 6 बजे तक संयुक्त महानिदेशकों को रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि व्यवस्था में ढील की कोई गुंजाइश न बचे। दरअसल, आराम की अवधि बढ़ाने वाले नये नियम लागू होने के बाद से इंडिगो पिछले एक सप्ताह से परेशानी में है। छुट्टियां बढ़ीं, क्रू की उपलब्धता घटी और इसका नतीजा सैकड़ों उड़ानें रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों की लंबी कतारें लगी रही।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 11 दिसंबर 2025
विराट कोहली की जोरदार छलांग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 302 रन ठोककर, जिसमें दो शतक शामिल थे, कोहली ने ICC वनडे रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुये दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वह अब नंबर-1 से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट दूर हैं। अंतिम वनडे में नाबाद 65* की मैच-विनिंग पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसका सीधा फायदा रैंकिंग में दिखा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रन ठोककर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे बल्लेबाजों में अपनी नंबर-1 पोजीशन मजबूत रखी। कोहली और रोहित, दोनों की टॉप-2 में मौजूदगी भारत की वनडे बैटिंग पर पकड़ दिखाती है।
अन्य भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल बिना खेले भी 5वें स्थान पर बरकरार।
केएल राहुल दो पायदान चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंचे।
कुलदीप यादव वनडे बॉलिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर।
T20 में अक्षर पटेल (13), अर्शदीप (20) और जसप्रीत बुमराह (25) को फायदा।
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय धाक
यशस्वी जायसवाल 8वें स्थान पर कायम।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत एक-एक स्थान चढ़कर क्रमशः 11वें और 13वें नंबर पर।
ज़्यादा जानें
कोहरामलाइव
Kohramlive
KohramLive
जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर डटे हुये, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी एक-एक स्थान ऊपर।
दूसरे देशों के खिलाड़ी
SA के डिकॉक, मार्करम और बावुमा की रैंकिंग में सुधार।
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क एशेज में 18 विकेट लेकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर।
केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ को एक-एक स्थान का फायदा।
बुधवार, 10 दिसंबर 2025
PUMA छोड़ विराट कोहली ने लगाया 40 करोड़ का निवेश…
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने आज एक बड़ा बिजनेस कदम उठाते हुये भारतीय स्पोर्ट्सवियर स्टार्टअप Agilitas Sports के साथ अपनी नई साझेदारी का ऐलान किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया वीडियो के जरिये इस नई शुरुआत की पुष्टि की।कोहली ने इस साल की शुरुआत में जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी PUMA के साथ 2017 में हुई लगभग 110 करोड़ रुपये की अपनी लंबी साझेदारी खत्म कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक PUMA ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के लिये करीब 300 करोड़ रुपये की पेशकश भी की थी, लेकिन कोहली ने इसे ठुकरा दिया और भारतीय स्टार्टअप Agilitas को चुना। Agilitas Sports एक फुल-लाइफसाइकल स्पोर्ट्सवियर कंपनी के रूप में मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रही है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा। कोहली जैसे ग्लोबल आइकन की एंट्री से ब्रांड को विश्वसनीयता और युवाओं में व्यापक पहुंच मिलने की उम्मीद है।
क्यों चुना Agilitas Sports?
Agilitas Sports की स्थापना अभिषेक गांगुली ने की है, जो PUMA इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। कोहली के मुताबिक उन्हें कंपनी की मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, इंडस्ट्री की गहरी समझ, कुशल और अनुभवी टीम ने प्रभावित किया। कोहली ने कहा, “यह सिर्फ एक बिजनेस डील नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जो लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिये प्रेरित करता है। यह हमारे लोगों द्वारा बनाया गया है और भारत में ही निर्मित है।”
ब्रांड एंबेसडर नहीं, अब को-क्रिएटर
रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार कोहली ने कंपनी में लगभग 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे उन्हें 1.94% हिस्सेदारी मिली है। इस साझेदारी के साथ उनकी भूमिका सिर्फ ब्रांड एंबेसडर की नहीं, बल्कि को-क्रिएटर और स्टेकहोल्डर की होगी। वह ब्रांड की रणनीति और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभायेंगे।
One8 को मिलेगा नया रूप
कोहली का लोकप्रिय लाइफस्टाइल ब्रांड One8, जो पहले PUMA के साथ जुड़ा था, अब Agilitas के बिजनेस मॉडल के तहत आगे बढ़ेगा। योजना के मुताबिक, One8 की नई ब्रांड आइडेंटिटी तैयार होगी, नये फुटवियर और अपैरल कलेक्शन लॉन्च होंगे, रिटेल नेटवर्क को तेजी से विस्तार दिया जायेगा, ब्रांड को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का लक्ष्य है।
इंडिगो पर DGCA का कड़ा एक्शन, CEO बोले- हमें माफ कर दो
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइन के संचालन पर कड़ा कदम उठाया है। इंडिगो हर दिन लगभग 2,200 उड़ानें चलाती है, जिनमें से अब करीब 110 उड़ानें कम करनी होंगी। DGCA ने एयरलाइन से 10 दिसंबर तक नया संशोधित शेड्यूल जमा करने को कहा है।
विंटर शेड्यूल के मुकाबले कम उड़ानें चलीं
नवंबर 2025 के लिए इंडिगो को प्रति सप्ताह 15,014 प्रस्थान और कुल 64,346 उड़ानों की मंजूरी दी गई थी। लेकिन एयरलाइन केवल 59,438 उड़ानें ही संचालित कर सकी। नवंबर में 951 उड़ानें रद्द की गईं।
इसके अलावा, 403 विमानों के उपयोग की अनुमति के बावजूद इंडिगो अक्टूबर में 339 और नवंबर में 344 विमानों से ही काम कर पाई।
DGCA का निर्देश क्या है
DGCA ने कहा है कि इंडिगो विशेष रूप से अधिक मांग और व्यस्त रूटों पर उड़ानों की संख्या कम करे। किसी रूट पर चल रही एकमात्र उड़ान को बंद करने से बचने का निर्देश दिया गया है।
इंडिगो CEO ने यात्रियों से मांगी माफी
एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने वीडियो संदेश में कहा कि एयरलाइन कठिन समय से गुजर रही है और इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई है।
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर रिफंड दिए जा रहे हैं और यात्रियों का सामान घर तक पहुंचाया जा रहा है। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि टीम पूरी क्षमता से स्थिति सुधारने में लगी है।
इंडिगो का आकार और उसका महत्व
इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसके पास 434 विमान हैं और 920 से अधिक नए विमानों का ऑर्डर है। यह रोज 2,200 से अधिक उड़ानें चलाती है और 3.2 लाख से ज्यादा यात्रियों को यात्रा कराती है।
संकट कब और कैसे शुरू हुआ
इंडिगो की समय पर उड़ान (ओटीपी) पिछले कुछ दिनों में तेजी से गिर गई।
1 दिसंबर को ओटीपी 50%
2 दिसंबर को 35%
3 दिसंबर को 19.7%
4 दिसंबर को 8.5% रह गई
इसके पीछे क्रू की कमी और नए FDTL नियम लागू होना बड़ी वजह बताई जा रही है।
इंडिगो पर इसका असर ज्यादा क्यों पड़ा
इंडिगो लो-कॉस्ट मॉडल और उच्च उपयोग के साथ काम करती है।
अधिक उड़ानें
रात की उड़ानों की बड़ी संख्या
कम स्टाफ का मॉडल
इन कारणों से नई परिस्थितियों का सबसे ज्यादा प्रभाव इसी एयरलाइन पर पड़ा।
भारत में बनने जा रहा कच्ची सड़क पर उतरने वाला ‘सुपर विमान’,
अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने घोषणा की है कि वह भारत में C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह दुनिया का पहला ऐसा हब होगा जहां अमेरिका के बाहर इन विमानों का सह-उत्पादन किया जाएगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना अपने पुराने सोवियत विमानों को बदलने की तैयारी कर रही है।
भारत को ग्लोबल हब क्यों चुना गया
कंपनी के उपाध्यक्ष रॉबर्ट टोथ ने बताया कि भारत उनकी प्राथमिकता है और यही पहला देश है जहां वे अमेरिकी सीमा के बाहर को-प्रोडक्शन सुविधा शुरू करेंगे। यह कदम भारत अमेरिका के बढ़ते रक्षा संबंधों को मजबूत करता है।
C-130J की खासियत और ताकत
C-130J एक बहुउद्देश्यीय सैन्य विमान है जो कच्चे रनवे, पहाड़ी इलाकों और कठिन परिस्थितियों में भी आसानी से उड़ान भर और लैंड कर सकता है।
यह 20 टन तक का भारी पेलोड उठा सकता है।
स्पेशल ऑपरेशंस के लिए बहुत उपयोगी है।
2013 में इस विमान को दौलत बेग ओल्डी पर लैंड कराकर भारत ने अपनी क्षमता दिखाई थी।
C-130J और C-17 का अंतर
C-130J टैक्टिकल मिशन के लिए इस्तेमाल होता है जबकि C-17 स्ट्रैटेजिक लिफ्ट के लिए।
C-130J छोटे रनवे पर उतर सकता है।
C-17 भारी टैंक और बड़े सामान को लंबी दूरी पर ले जाता है।
IAF के पास मौजूद ट्रांसपोर्ट विमान
वायुसेना अभी C-17, IL-76, AN-32, C-295 और डॉर्नियर जैसे विमान इस्तेमाल करती है। पुराने विमानों को हटाने के लिए नए टैक्टिकल एयरलिफ्टर की जरूरत है।
IAF की 80 नए विमानों की जरूरत और मुकाबला
C-130J के साथ ब्राजील का KC-390 और यूरोप का A-400M भी इस रेस में शामिल हैं। ये सभी विमान IAF के ‘मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट’ की दौड़ में हैं।
टाटा के साथ मेंटेनेंस हब का निर्माण
लॉकहीड मार्टिन सिर्फ विमान बनाने ही नहीं, बल्कि भारत में ही उनका मेंटेनेंस हब भी विकसित कर रही है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स बेंगलुरु में एक MRO सुविधा बना रही है, जो 2026 तक तैयार होगी। इससे सेवा और मरम्मत का काम भारत में ही हो सकेगा, जिससे लागत और समय दोनों की बचत होगी।
सोमवार, 8 दिसंबर 2025
भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला', बांग्लादेश की पूर्व पीएम के प्रत्यर्पण पर जयशंकर का बयान
बांग्लादेश सरकार की तरफ से अपनी पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत से ढाका प्रत्यर्पित करने की मांग की जा रही है। अब इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला है और इस फैसले की वजह बांग्लादेश के हालात हैं। शेख हसीना को बीते महीने ही बांग्लादेश में मानवता के खिलाफ अपराध के दोष में मौत की सजा सुनाई गई है। भारत सरकार ने अभी तक बांग्लादेश सरकार की मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है।
इंडिगो के CEO को DGCA का शोकॉज, 24 घंटे में जवाब तलब
देश में लगातार पांच दिनों से इंडिगो की उड़ानें देरी और रद्द होने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इसे गंभीर चूक मानते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है। DGCA ने कहा कि 24 घंटे में कारण बताएं कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई क्यों न की जाए। समय पर जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
सरकार और एयरलाइन की बैठक में कड़ा रुख
लगातार बढ़ रही शिकायतों के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के CEO के साथ लंबी बैठक की। इसमें फ्लाइट देरी, रद्दीकरण, यात्रियों की फंसी बुकिंग, रिफंड और एयरलाइन की जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। सरकार ने साफ कहा कि यात्रियों को तत्काल रिफंड दिया जाए और उड़ानें जल्द सामान्य की जाएं।
DGCA ने जांच समिति बनाई
उड़ानों में हुई गड़बड़ी को देखते हुए DGCA ने चार सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति तकनीकी समस्या, स्टाफ की कमी, प्रबंधन की गलती या किसी और कारण को खोजेगी। समिति यह भी बताएगी कि ऐसी स्थिति दुबारा न हो, इसके लिए क्या कदम जरूरी हैं।
यात्रियों की परेशानी पर सरकार की चिंता
देश के कई हवाई अड्डों पर यात्रियों को रात भर रुकना पड़ा। कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने से बच्चों और बुजुर्गों को भी बड़ी परेशानी हुई। सरकार ने एयरलाइन को निर्देश दिए कि यात्रियों को बिना देर किए रिफंड, होटल सुविधा और पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
एयरलाइन की दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट सरकार को
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकता है कि उड़ान सेवाएं जल्द पटरी पर लौटें। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। इंडिगो को रोज की स्थिति सरकार को लिखित रूप में देनी होगी।
देशभर के एयरपोर्ट पर हालात सामान्य
स्टाफ की कमी की वजह से इंडिगो ने इस सप्ताह कई उड़ानें रद्द की थीं। शुक्रवार को 1600 और शनिवार को 800 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द हो गईं, जिससे हजारों यात्री फंस गए। अब देश के लगभग सभी एयरपोर्ट पर चेक-इन और सुविधाएं सामान्य हो रही हैं।
मुंबई एयरपोर्ट की विशेष व्यवस्था
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 25 ग्राउंडेड इंडिगो विमानों के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाई है। वहीं यात्रियों के लिए नई कुर्सियां, मुफ्त रिफ्रेशमेंट, अतिरिक्त कस्टमर सर्विस स्टाफ और 24 घंटे हेल्पडेस्क लगाई गई है। बैगेज लौटाने के लिए भी एक विशेष टीम बनाई गई है।
वाहन फिटनेस फीस पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला…
देशभर में सड़क सुरक्षा और प्रदूषण रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब वाहन की उम्र के हिसाब से फिटनेस टेस्ट फीस तय होगी। पहले यह नियम 15 साल बाद लागू होता था, लेकिन अब 10 साल पूरा करते ही गाड़ी महंगी फिटनेस श्रेणी में चली जायेगी। सरकार ने उम्र के आधार पर नई कैटेगरी बनाई है, 10–15 वर्ष, 15–20 वर्ष, 20 वर्ष से अधिक हर श्रेणी में जैसे-जैसे वाहन पुराना होगा, फिटनेस शुल्क बढ़ता जायेगा। 10 साल से कम पुरानी गाड़ियों की भी फीस बढ़ा दी गई है। मोटरसाइकिल 400 रुपये, हल्का वाहन (LMV) 600 रुपये, मध्यम/भारी कमर्शियल वाहन 1,000 रुपये।
20 साल पुराने वाहनों पर तो ‘फीस का पहाड़’
सरकार ने सबसे बड़ा झटका उन वाहनों को दिया है जो 20 साल से ज्यादा पुरानी हैं, पुराना ट्रक/बस 25,000 रुपये (पहले 2,500), मध्यम कमर्शियल वाहन 20,000 रुपये (पहले 1,800), पुराना LMV 15,000 रुपये, थ्री-व्हीलर 7,000 रुपये, दोपहिया 2,000 रुपये (पहले 600) यानी कई श्रेणियों में फीस 10 गुना तक बढ़ गई है।
सरकार का तर्क
सरकार का कहना है कि इसके पीछे दो बड़े मकसद हैं, पुराने और असुरक्षित वाहनों को सड़क से हटाना और प्रदूषण नियंत्रण को मजबूत करना, लेकिन इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारी कमर्शियल वाहनों के मालिकों पर पड़ेगा, जहां फिटनेस फीस अब बड़ा खर्च बन चुकी है।
गुरुवार, 4 दिसंबर 2025
भारत: कोहली-ऋतुराज की चमक में चमका भारत
क्रिकेट के मैदान पर आज कोहली और ऋतुराज के बल्लों से रन बरसने लगे। ऋतुराज ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर 77 गेंदों में शतक ठोक दी। वनडे करियर का पहला और दिल को छू लेने वाला शतक। कोहली ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया, 47 गेंदों का अर्धशतक, फिर बल्ले को हवा में लहराते हुये 90 गेंद में शतक पूरे किये। उनके नाम वनडे का 53वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 84वां एवं लगातार दूसरा शतक बनाये। यह विराट की जीवटता और भरोसे की महागाथा थी। दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी रही। 36वें ओवर में ऋतुराज (105) आउट हो गये। जॉर्जी ने यानसेन की गेंद पर कैच लपका। 40वें ओवर में कोहली (102) भी चलते बने। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्कोर 289/5 पर आ गया। उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। 50 ओवर के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का टारगेट दिया। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 69 पर 1 विकेट गंवा चुकी थी।
मंगलवार, 2 दिसंबर 2025
वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, कोच गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच तनाव
भारत की टेस्ट और टी20 टीम का माहौल शानदार है लेकिन ये बात वनडे टीम के लिए नहीं कही जा सकती। हेड कोच गौतम गंभीर के संबंध रोहित शर्मा और विराट कोहली से जैसे होने चाहिए थे वैसे हैं नहीं।
' ड्रामा नहीं डिलीवरी, नारा नहीं नीति चलेगी', संसद में पीएम मोदी का विपक्ष को दो टूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को देश को संबोधित किया और विपक्षी पार्टियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि लोगों के लिए फायदेमंद संसद सत्र चलाने पर ध्यान देना चाहिए।
शुभमन की वापसी की आहट, हार्दिक पूरी तरह फिट…
भारतीय क्रिकेट के नये सूरज शुभमन गिल एक बार फिर मैदान की ओर लौटने को तैयार दिख रहे हैं। सोमवार को उन्हें बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया गया। यहां डॉक्टर, ट्रेनर और खेल विज्ञान विशेषज्ञ ने उनकी फिटनेस को आखिरी बार परखा। यानी, 9 दिसंबर से शुरू होने वाली SA T20 सीरीज में गिल की वापसी की उम्मीद फिर से जग चुकी है। यहां याद दिला दें कि कोलकाता टेस्ट के दौरान एक बाउंसर को खेलने में गिल की गर्दन झटके से घूम गई थी। मांसपेशियों में स्ट्रेन इतना गहरा था कि वह टेस्ट और वनडे, दोनों सीरीज से बाहर हो गये। सूत्रों के अनुसार, उन्हें एक स्पेशल इंजेक्शन दिया गया, 21 दिन रिहैब और खास एक्सरसाइज का कोर्स पूरा कराया गया। अब खेल विज्ञान टीम उनकी बल्लेबाजी के दौरान गतिशीलता, दर्द, झटके सहने की क्षमता सबका विस्तार से आकलन करेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उन्हें T20 खेलने की पूरी मंजूरी भी मिल गई है
भारत: WhatsApp यूजर्स के लिए अलर्ट! सरकार ने लागू किया नया नियम
भारत सरकार ने मैसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल के तरीके में बड़ा बदलाव कर दिया है। DoT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स ने आदेश जारी किया है कि WhatsApp Web, Telegram Web, Signal Desktop जैसे सभी वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म अब हर 6 घंटे में ऑटो-लॉगआउट होंगे। यानी चाहे आप भूल जायें या दूर चले जायें आपका वेब अकाउंट खुद-ब-खुद बंद हो जायेगा। सरकार का ये फैसला साइबर फ्रॉड रोकने के मकसद से लिया गया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक कई साइबर अपराधी बिना SIM के भी WhatsApp चलाते थे, जिससे धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई। अब सरकार चाहती है कि मैसेजिंग ऐप उसी SIM से बंधा रहे, जिससे अकाउंट रजिस्टर हुआ है। इसी वजह से वेब सेशन की लगातार SIM-वेरिफिकेशन अनिवार्य की जा रही है। नये नियम के मुताबिक हर 6 घंटे में वेब सेशन अपने-आप बंद हो जायेगा, मल्टी-डिवाइस फीचर SIM-बाइंडिंग के बाद सीमित हो जायेगा, अगले 90 दिनों में SIM का फोन में फिजिकल प्रेज़ेंस जरूरी होगा और कंपनियों को चार महीने के भीतर कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी।
हालांकि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इस कदम को सही बताया, लेकिन कई टेक कंपनियों का मानना है कि लगातार SIM चेकिंग से प्राइवेसी और मल्टी-डिवाइस का अनुभव बिगड़ेगा। इसके बावजूद सरकार साफ है कि असली यूजर को जोड़ना और फर्जीवाड़ा रोकना उसकी प्राथमिकता है। कुल मिलाकर, आने वाले महीनों में आपका चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है—सुविधा कम होगी, लेकिन सुरक्षा बढ़ेगी।
सोमवार, 1 दिसंबर 2025
IND vs SA: विराट कोहली के बाद कुलदीप यादव ने मचाया कोहराम, भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची में दी पटखनी
भारत ने रांची में खेल गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत की जीत के हीरो शतकवीर विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव रहे।
बुधवार, 26 नवंबर 2025
भारत: S I R के तहत मतदाता पहचान पत्र में होने वाली सर्वे में कई तरह की कठिनाईयां सामने आयी
पिछले कुछ माह और दिनों से पुरे भारत में भारत सरकार के निर्देशानुसार S I R के तहत मतदाता पुनरिक्षण का कार्य ( BLO) बूथ लेबल ऑफिसर के द्वारा किया जा रहा है जिसमे सरकारी स्कूल के शिक्षक भी शामिल किए गए हैं. यह सर्वे 2003 या उसके पहले के मतदाता के मतदान बूथ के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ हीं पहचान पत्र में कई तरह के त्रुटि को भी सुधार किया जा रहा है एवं नए मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं. सुधार हेतू जैसे स्वेत श्याम फोटो के जगह रंगीन तस्वीर लगाया जाना हैं पता स्थानांतरण. नाम एवं आयु और मृत लोगों को चिन्हित कर सूची से नाम हटाया जा रहा हैं. साथ हीं वैसे लोगों को चिन्हित करके नाम हटाया जा रहा है जो अवैध रूप से दुसरे देश के लोग भारत देश में निवास कर रहे हैं उनके खिलाफ यह मुहीम चलाई जा रही है. लेकिन इसमें कई तरह के कठिनाई भी आ रही है
जैसे एक वार्ड से दुसरे वार्ड के सर्वे के लिए अपरिचित BLO को बहाल करना न तो उस वार्ड के जनता उन्हें जानती है और न हीं BLO जनता को पहचान पाते हैं BLO के अनाप सनाप सवालों से जनता विफर जाते हैं
श्रीमती शर्मा कहती हैं जनसंख्या के आधार पर 2003 से लेकर 2025 के अब तक मतदाता के बूथ नंबर कई बार चेंज हो चूका है पुराने बूथ को याद रखना मुश्किल हैं साथ हीं इतने वर्षो में कई मतदाता का निधन हो चूका हैं कुछ मतदाता एक राज्य से दूसरे राज्य या भारत से बाहर स्थाई रूप से चले गए हैं.अगर किसी भी अधिकारी पदाधिकारी या नगर निगम के अपर आयुक्त के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड के CO के माध्यम से अगर सामूहिक बैठक करवाया जाता तो शायद यह परेशानी नहीं होता और हमलोग आपसी तालमेल से BLO एवं जनता को सहयोग कर पाते वैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सहयोग के लिए कुछ जानकारी सांझा की गई हैं लेकिन आसानी से समझ पाना मुश्किल है ज्यादातर BLO दूरभाष पर हीं जनता से बात करते हैं और जनता से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की मांग करते हैं जनता को संशय होता हैं उन्हें फर्जी कॉल का आभास होता है और वह अपना कोई भी ID कार्ड देने से कतराते हैं कहीं गलती से भी स्थाई रूप से रह रहे मतदाता का नाम कट जाएगा तो यह परेशानी का सबब हो सकता है. यह परेशानी न हो इसके लिए श्रीमती शर्मा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है की प्रत्येक नगर निगम नगर पंचायत जिला उपायुक्त या प्रखंड की ओर से पूर्व जनप्रतिनिधि या वर्तमान जनप्रतिनिधि और BLO के साथ एक आवश्यक बैठक करवाने का कृपा करें ताकि वार्ड में होने वाले सर्वे सफलतापूर्वक हो सके
सोमवार, 17 नवंबर 2025
टैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागू
अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2026 से देश में बिल्कुल नया इनकम टैक्स कानून लागू होने वाला है। पुराने 1961 वाले इनकम टैक्स एक्ट की जगह अब ‘इनकम टैक्स एक्ट, 2025’ आएगा। संसद ने इसे 12 अगस्त को ही पास कर दिया था। सोमवार को CBDT के चीफ रवि अग्रवाल ने बताया कि नया कानून आने के बाद ITR फॉर्म और दूसरे सारे फॉर्म को पूरी तरह से सरल बनाया जा रहा है।
रवि अग्रवाल ने इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में टैक्सपेयर्स लाउंज लॉ शुरू करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा फोकस है कि टैक्सपेयर को रिटर्न भरते वक्त किसी तरह की परेशानी न हो। इसलिए ITR फॉर्म जितना हो सके उतना आसान रखने की कोशिश कर रहे हैं।”
जनवरी तक तैयार हो जाएंगे नए फॉर्म:CBDT चीफ ने बताया कि अभी सभी ITR फॉर्म, TDS की तिमाही रिटर्न और बाकी फॉर्म को नए सिरे से डिजाइन किया जा रहा है। डायरेक्टोरेट ऑफ सिस्टम्स और टैक्स पॉलिसी डिवीजन मिलकर काम कर रहे हैं। कोशिश है कि जनवरी 2026 तक सारे फॉर्म और नियम तैयार हो जाएं, ताकि टैक्स भरने वालों को अपने सॉफ्टवेयर और प्रोसेस बदलने के लिए पूरा वक्त मिल जाए।
नए फॉर्म कानून विभाग से पास होने के बाद नोटिफाई कर दिए जाएंगे और संसद के सामने रखे जाएंगे। यानी सब कुछ पारदर्शी तरीके से होगा।
पुराने कानून से कितना फर्क?
बता दें कि पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 में 819 सेक्शन थे, जो नए में घटकर अब सिर्फ 536 रह गए हैं। चैप्टर 47 से कम होकर 23 रह गए। सबसे बड़ी बात यह है कि शब्दों की संख्या 5.12 लाख से घटकर 2.6 लाख हो गई है। मतलब आधे से भी कम! पुरानी मुश्किल भाषा और बेकार प्रावधान हटा दिए गए हैं।
नए कानून में 39 नई टेबल और 40 नए फॉर्मूला जोड़े गए हैं, ताकि लंबे-लंबे पैराग्राफ पढ़ने की बजाय एक नजर में समझ आ जाए कि क्या करना है। अच्छी बात ये है कि टैक्स की कोई नई दर नहीं बढ़ाई गई है, सिर्फ भाषा और स्ट्रक्चर को आसान बनाया गया है।
टैक्सपेयर के लिए ये बड़ी राहत की खबर है क्योंकि अब फॉर्म भरना पहले जितना डरावना नहीं रहेगा। विभाग का दावा है कि नया कानून आम आदमी की भाषा में होगा और समझने में बिल्कुल आसान।
महान सुधारक राजा राममोहन राय को बताया अंग्रेजो का दलाल; भाजपा मंत्री को मांगनी पड़ी माफी
देश के महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का ‘दलाल’ बताने वाले मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार को इस पर माफी मांग ली। इस बयान को लेकर विवाद बढ़ने के बाद परमार ने जिले के शुजालपुर से एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी को गलत बताया और कहा कि यह गलती से उनके मुंह से निकल गया।
भाजपा के शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी: उन्होंने कहा, “राजा राममोहन राय एक समाज सुधारक थे और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। मेरे मुंह से गलती से यह वाक्य निकल गया, जिसके लिए मुझे बहुत दुख है। मैं प्रायश्चित करता हूं।” परमार ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी ऐतिहासिक व्यक्तित्व का अपमान करना नहीं था।
राममोहन राय को कहा था अंग्रेजों का दलाल: मंत्री ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आगर मालवा में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राजा राममोहन राय के खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की थी। परमार ने कहा था, “राजा राममोहन राय एक ब्रिटिश एजेंट थे। उन्होंने देश में अंग्रेजों के दलाल के रूप में काम किया। उन्होंने धर्मांतरण का एक दुष्चक्र शुरू किया था।”
भगवान बिरसा मुंडा की करी थी तारीफ: उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कई लोगों को फर्जी समाज सुधारक के रूप में पेश किया और धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों को आगे रखा। परमार ने कहा, “अगर किसी में इसे रोकने और आदिवासी समाज की रक्षा करने का साहस था, तो वह बिरसा मुंडा थे।” उन्होंने दावा किया कि ब्रिटिश काल में मिशनरी स्कूल ही एकमात्र शैक्षणिक संस्थान थे और वे शिक्षा का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए एक आवरण के रूप में करते थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा ने इस चलन को पहचाना और अपने समुदाय के लिए और ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने के लिए मिशनरी शिक्षा छोड़ दी। सोशल मीडिया पर परमार का बयान तेजी से प्रसारित होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी कड़ी निंदा की।
IND vs SA: गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे शुभमन गिल या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में गिल दूसरी पारी में बैटिंग करने भी नहीं उतरे थे। ऐसे में सवाल है कि क्या वह गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं।
भारतीय कंपनियां बना रहीं जैमर प्रूफ ड्रोन, भविष्य के युद्ध में जैमर वाले क्षेत्रों में भी कर सकेंगे जासूसी
भारतीय कंपनियां जैमर प्रूफ ड्रोन विकसित कर रही हैं, जो भविष्य के युद्धों में महत्वपूर्ण होंगे। ये ड्रोन जैमर वाले क्षेत्रों में भी जासूसी कर सकते हैं, जिससे दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा। यह तकनीक भारतीय सेना को और सशक्त बनाएगी और देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में भारत ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 5 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने लीग स्टेज की हार का हिसाब सेमीफाइनल में कंगारुओं को हराकर किया. पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रुक चुका है.
ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम की तरफ से एलिसा हीली का बल्ला नहीं चला लेकिन फीबी लिचफील्ड ने बल्ले से गदर काट दिया. उन्होंने 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम के स्कोर को 338 तक पहुंचाकर जीत की नींव रख दी थी.
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...





























