Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला से नेपाल भेजे गए बच्चों में से और चार बच्चे लौटे वापस। ह्यूमेन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है छानबीन।

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला से नेपाल भेजे गए बच्चों में से और चार बच्चे आज वापस चाईबासा लौट आए हैं। इन बच्चों को नेपाल के श्री नमोबुद्ध बौद्ध धर्म ध्यान तथा शिक्षण केंद्र भेजा गया था। इस केंद्र से छह बच्चे पिछले दिनों रात में भाग गए थे और दो बच्चे चाईबासा क्षेत्र के अपने गाँव पहुंच गए थे। भागने के दौरान बाकी चार बच्चे नेपाल पुलिस के हाथ लगे थे। 





इन बच्चों के परिजनों ने नेपाल जाकर आज वापस लाया। इन चार बच्चों में रांगा माटी गाँव के तीन और सैतवा गाँव का एक बच्चा शामिल है। चाईबासा मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के रांगामाटी गाँव के बच्चों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में ह्यूमेन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आज पुलिस ने मुफ्फसिल थाना में वापस लौटे बच्चों और उनके परिजनों से इस मामले में कई घंटे तक जानकारी ली। एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि रांगामाटी गाँव के बाकी छह बच्चों को नेपाल से वापस लाने की प्रक्रिया भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। 









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking