यह घटना 7 दिसंबर की रात करीब 3 बजे हुई थी। अपराधी एक घर में घुसे और लूटपाट करने के दौरान हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आलोक मुची उर्फ सोमनाथ मुची (30), धीरज कुमार तांती (25), मुजफ्फर साह (25) और बजरंगी कुमार साह को गिरफ्तार किया है। जल्द ही सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
*पुलिस द्वारा बरामद सामान*
* सोने का हार – 29 ग्राम
* सोने की चेन – 32 ग्राम
* सोने के कंगन – 26 ग्राम
* सोने का कदली – 21 ग्राम
* सोने के टॉप्स – 6 ग्राम और 5 ग्राम
* चांदी का छल्ला – 73 ग्राम
* चांदी का बिछिया – 21 ग्राम
* चांदी के सिक्के – 42
* हीरो प्लस स्कूटी (JH05E-4657)
* एक एंड्रॉइड मोबाइल
* 70,000 रुपये नकद
* घटना के समय पहने कपड़े







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें