Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

सरायकेला खरसावां: DLSA के द्वारा लीगल लिटरेसी क्लब का आयोजन

आज दिनांक 11.12.2025 दिन गुरुवार को माननीय झालसा के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार , सरायकेला खरसावां के *सचिव महोदय तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार, चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बनसा* में *लीगल लिटरेसी क्लब* के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 




जिसमें उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को *पीएलवी वंदना महतो ने संविधान से मिलने वाले अधिकार के बारे में, घरेलू हिंसा, डायन कुप्रथा एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं* की जानकारी दी गई और कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी सर, सहायक शिक्षक, सभी कर्मी और पीएलवी बंदना महतो, अरुण कुमार महतो और विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking