बॉलीवुड में अक्सर हम देखते हैं कि स्टार्स पहले अपने फिल्मी करियर को सेट करते हैं और फिर बिज़नेस में हाथ आजमाते हैं. लेकिन कुछ लोग दोनों राहों को एक साथ पकड़ लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी है पारुल गुलाटी की. वह कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के साथ उन्होंने अपने बिज़नेस का सपना भी पूरा करने के लिए मेहनत की और इतनी सिद्दत से काम किया कि आज उनकी कंपनी की वैल्यू 50 करोड़ रुपये की हो चुकी है।
एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनने की शुरुआत
पारुल ने 2009 में टीवी शो यह प्यार न होगा कम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे वह छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने लगीं. लेकिन उनका दिल सिर्फ कैमरे पर नहीं, बल्कि अपने खुद के बिजनेस आइडिया में भी लगा हुआ था. एक्ट्रेस रहते हुए ही उन्होंने बिजनेस प्लान पर काम शुरू कर दिया. उनका लक्ष्य साफ था, भारत में हेयर एक्सटेंशन और हेयर प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में एक नया और भरोसेमंद ब्रांड बनाना।
30,000 रुपये से Nish Hair का निर्माण
साल 2017 में पारुल ने सिर्फ 30,000 रुपये के पर्सनल इन्वेस्टमेंट से Nish Hair नाम से अपना ब्रांड शुरू किया. यह ब्रांड धीरे-धीरे ग्राहकों के लिए एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बन गया, जहां हेयर एक्सटेंशन, विग, टॉपर और हेयर टूल्स जैसी सारी चीजें मिलती हैं. भारतीय मार्केट में इस तरह के प्रीमियम और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स कम थे. पारुल ने इस कमी को पहचाना और ग्राहकों को क्वालिटी और भरोसा दोनों दिया।
शार्क टैंक में साबित किया हुनर
2023 में पारुल शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के फिनाले में आईं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी आने वाले साल में 5 करोड़ रुपये का प्रोडक्ट बेच सकती है. उनके आत्मविश्वास को देखकर शार्क अमित जैन ने 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. इस कदम ने Nish Hair को और मजबूती दी. आज कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और यह लगातार बढ़ रही है।
बिजनेस का आइडिया और प्रेरणा
पारुल ने बताया कि Nish Hair का आइडिया अचानक नहीं आया. वे Keeping Up With The Kardashians देखती थीं और एक एपिसोड में क्लोई कार्दशियन को हेयर एक्सटेंशन के बारे में बात करते सुनकर उन्हें यह विचार आया. तभी उन्होंने तय कर लिया कि उनका पहला बिजनेस हेयर एक्सटेंशन इंडस्ट्री में ही होगा.
भविष्य के बड़े सपने
आज पारुल सिर्फ करोड़ों की कंपनी चलाने से संतुष्ट नहीं हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य बिलियनेयर बनना है. उनका मानना है कि अगर मेहनत और सोच बड़ी है, तो मंजिल भी बड़ी होनी चाहिए।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें