Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: एंबुलेंस न पहुँचने से मरीज को पैदल खटिया में लादकर ले जाना पड़ा

जमशेदपुर: जहां लोग चांद पर जा चुके हैं वहीं आज भी जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोग खटिया पर बांस के सहारे इलाज के लिए अस्पताल जाने को मजबूर है। कुछ जगह ऐसी हैं जहाँ सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जीस वजह से मरीज को खटिया और बांस में लटका कर कच्ची सड़क का सफर कर अस्पताल तक पहुँचाने के लिए काफ़ी मसक्क्त करना पड़ता है। जहां ताज़ा मामला जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड के पितामली गांव स्थित गाड़ियां तंगी टोला का हैं जहाँ लोग आज भी आदिम युग में जीने को विवश है,बीमार या गर्भवती महिला को खटिया में लाद कर लोगो को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, एक मामला इसी गांव का सामने आया जब एक महिला घर पर खाना बना रही थी तब अचानक से उसके शाल में आग लग जाती है, और देखते ही देखते महिला बुरी तरह जल जाती है, महिला का नाम धातकी जमुदा है. जब महिला को अस्पताल ले जाने की बारी आई तो ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जहां पहाड़ी जगह होने के कारण इस गांव में सड़क नहीं है ना ही इस गांव तक एंबुलेंस आ सकता है ऐसी स्थिति में गांव वालों ने बेहतर इलाज के लिए सबसे पहले उसे खटिया में डाला और बांस और कंधे के सहारे और लटकाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे, उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया, इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त में संज्ञान लिया और कहा कि जल्द से जल्द उसे क्षेत्र में सड़क बनाई जाएगी और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking