बिहार के बेगूसराय में मंगलवार देर रात वह मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डुबो दिया। छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड-10 में जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष 37 साल के नीलेश कुमार को उनके ही बथान में सोते वक्त 6–9 हथियारबंद बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। गोलियां छाती, गर्दन और आंख के पास लगीं। नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर हथियार लहराते हुये अंधेरे में फरार हो चुके थे। गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस मौके पर पहुंचते ही एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। FSL टीम साक्ष्य जुटा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता रामबली महतो का कहना है कि उन्होंने गांव के कुछ लोगों को वारदात के बाद हथियार सहित भागते देखा। उन्होंने बताया कि हाल में कोई विवाद नहीं था, लेकिन पुराना जमीन विवाद दोनों पक्षों के बीच चिंगारी बन चुका था। SP मनीष ने भी शुरुआती जांच में जमीन विवाद की पुष्टि करते हुये बताया कि 2019 में दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज की गई थी। पुलिस ने टीमों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें