Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

रांची से लापता हुए इन बहन-भाई को देश के 17 हजार थानों में क्यों ढूंढ रही पुलिस

 झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता भाई-बहन, अंश और अंशिका की खोज अब राष्ट्रीय स्तर पर तेज कर दी गई है. स्थानीय पुलिस के बाद अब देश भर की पुलिस इन मासूमों की तलाश में जुटेगी

सीआईडी (CID) के एडीजी मनोज कौशिक ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी कर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सहयोग मांगा है.

देशव्यापी स्तर पर चलाया जाएगा सर्च ऑपरेशन

सीआईडी एडीजी द्वारा जारी किए गए इस नोटिस के बाद अब देश के लगभग 17,130 थानों की पुलिस अंश और अंशिका को ढूंढने के लिए सक्रिय हो जाएगी. यह कदम तब उठाया गया है जब स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया नोटिस*

प्रमुख राज्य: बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, और अन्य.

केंद्र शासित प्रदेश: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव, और लक्षद्वीप

सूचना देने वाले को मिलेगा दो लाख रुपये का इनाम*

झारखंड पुलिस ने जनता से भी इस खोज में मदद करने की अपील की है. विभाग ने घोषणा की है कि जो कोई भी इन बच्चों के बारे में सटीक जानकारी देगा या उन्हें ढूंढने में मदद करेगा, उसे दो लाख पुरस्कार राशि दी जाएगी. सीआईडी ने सभी राज्यों के डीजीपी और पुलिस कमिश्नरों को बच्चों की पूरी जानकारी और फोटो साझा की है. यदि इन बच्चों से संबंधित कोई भी इनपुट मिलता है, तो संबंधित राज्य की पुलिस तुरंत झारखंड पुलिस को सूचित करेगी."


*मामले की पृष्ठभूमि*


रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से अंश और अंशिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन अब जांच का दायरा बढ़ाकर इसे अंतर्राज्यीय (Inter-state) स्तर पर ले जाया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके और बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाया जा सके

ममता बनर्जी के खिलाफ FIR का आदेश देगा सुप्रीम कोर्ट? ED की याचिका

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।

यह मांग आई-पैक (Indian Political Action Committee) के दफ्तर और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर की गई छापेमारी के दौरान जांच में बाधा डालने, सबूतों से छेड़छाड़ और नष्ट करने के आरोपों पर आधारित है। ईडी ने सोमवार को दो अलग-अलग याचिकाएं लगाई हैं। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक यह साफ नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सारी याचिकाओं की सुनवाई कब करेगी।

ED ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर कीं, जिनमें कहा गया है कि कानून के संरक्षक खुद गंभीर संज्ञेय अपराध में शामिल हो गए। एजेंसी का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, DGP राजीव कुमार और पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने ED अधिकारियों को धमकाया, धमकी दी और जांच के दौरान महत्वपूर्ण फाइलों तथा इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को जब्त कर लिया, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री थी। ED ने दावा किया कि 8 जनवरी को कोलकाता में आई-पैक के दफ्तर (सेक्टर V, साल्ट लेक) और प्रतीक जैन के आवास पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक बहु-राज्य मामले की जांच के दौरान राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भौतिक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जबरन ले जाए गए।

यह मामला कोयला तस्करी से जुड़े लगभग 2,742 करोड़ रुपये के घोटाले से संबंधित है, जिसमें आई-पैक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ED ने कहा कि राज्य सरकार ने जांच को बाधित किया, जिससे न्याय की प्रक्रिया प्रभावित हुई। एजेंसी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में CBI जांच की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके समर्थकों के प्रभाव से कोर्ट में हंगामा हुआ और सुनवाई स्थगित करनी पड़ी।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ED उनकी पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों (2026) के संभावित उम्मीदवारों की सूची, चुनावी रणनीति और योजनाओं को चुराने की कोशिश कर रहा था। शुक्रवार को हाजरा क्रॉसिंग पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कुछ गलत नहीं किया। आप मेरे दफ्तर से सारे डेटा चुराने की कोशिश कर रहे थे।"

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को हवा दी है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को दक्षिण कोलकाता में एक जनसभा में ममता बनर्जी, DGP राजीव कुमार और पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा, "हम ममता बनर्जी, DGP राजीव कुमार और पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को सरकारी कामकाज और छापेमारी में बाधा डालने के लिए जेल में देखना चाहते हैं।"

आई-पैक एक प्रमुख राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म है, जिसने नरेंद्र मोदी और BJP के साथ-साथ कांग्रेस, DMK और AAP के लिए भी काम किया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के साथ इसका गहरा संबंध रहा है। मुख्यमंत्री का प्रतीक जैन के आवास और आई-पैक दफ्तर पर पहुंचना चुनाव पूर्व राजनीतिक जंग का केंद्र बन गया है।

अनिल अंबानी पर कार्रवाई की रोक के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे तीन सरकारी बैंक, सिंगल बेंच के आदेश को दी चुनौ

उद्योगपति अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के खातों को फ्रॉड घोषित करने पर लगी रोक के खिलाफ तीन सरकारी बैंकों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। बैंकों ने दिसंबर 2025 में आए सिंगल बेंच के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें अनिल अंबानी और उनकी कंपनी को अंतरिम राहत दी गई थी। उस आदेश में अदालत ने कहा था कि बैंकों ने आरबीआई के अनिवार्य नियमों का पालन नहीं किया और कई साल बाद अचानक कार्रवाई शुरू की, जो गहरी नींद से जागने जैसा मामला है।


लल्लन टाॅप के सौरभ द्विवेदी का कॉलेज में शुरू हुआ प्यार, जाति की दीवार तोड़ रचाई शादी, कुछ ऐसी है उनकी लवस्टोरी

लल्लनटॉप छोड़ा है, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके चाहनेवाले इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी नई पारी के बारे में सवाल कर रहे हैं।

साथ ही, उनकी निजी जिंदगी, पत्नी और लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। गिरिजा ओक के साथ किए लंबे इंटरव्यू में उन्होंने पत्नी गुंजन के साथ अपने रिश्ते और प्यार की कहानी डिटेल में शेयर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी वाइफ ही सबसे अच्छी दोस्त और आलोचक हैं।

सौरभ द्विवेदी की लव स्टोरी टू स्टेट्स फिल्म की कहानी की तरह है। कॉलेज में साथ पढ़ते हुए प्यार हुआ और फिर जाति और दूसरी संस्कृति की सीमाओं के बंधन आखिरकार टूट ही गए। प्रवीण कुमार के साथ अपने इंटरव्यू में सौरभ ने कहा था कि उनकी पत्नी रोहतक की हैं और जाट हैं। अलग जाति की होने की वजह से उनके रिश्ते के लिए परिवार को मनाने में मुश्किल आई थी।

*कॉलेज में हुई दोस्ती, जल्द डूबे प्यार में*

गिरिजा ओक के साथ इंटरव्यू में सौरभ द्विवेदी ने बताया कि उनकी पत्नी गुंजन उनके साथ दिल्ली के आईआईएमसी में पढ़ती थीं। दोनों एक ही बैच में थे और यहीं दोस्ती हुई। इसके बाद यह दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई। गुंजन और सौरभ दोनों के परिवार के लिए यह रिश्ता स्वीकार करना शुरू में मुश्किल था। गुंजन एक सैन्य परिवार से आती हैं और मूल रूप से हरियाणा की हैं, जबकि सौरभ का परिवार बुंदेलखंड का रहनेवाला है। हालांकि, 2010 में दोनों ने परिवार की रजामंदी के साथ शादी कर ली। सौरभ और गुंजन दोनों ने जेएनयू से भी पढ़ाई की है।

*पत्नी को मानते हैं अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम*

सोशल मीडिया पर और अपने इंटरव्यू में भी सौरभ द्विवेदी कई बार कह चुके हैं कि उनकी पत्नी गुंजन ही उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं। दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त और गाइड भी हैं। गुंजन ने शुरुआती कुछ सा पत्रकारिता की नौकरी की और फिर जेएनयू से एमए और एमफिल किया। फिलहाल वह कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की फील्ड में काम करती हैं।

सौरभ और गुंजन के रिश्ते में शुरुआत में भले ही कठिनाई आई हो, लेकिन वक्त के साथ यह पहले से मजबूत होता गया। लल्लनटॉप से अलग होने के बाद अब उनकी नई पारी को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि वह जल्द फिल्मी दुनिया में स्क्रिप्ट राइटर और डॉयलॉग रायटर के तौर पर अपनी पारी शुरू कर सकते हैं

*जल्द शुरू कर सकते हैं नई पारी*

पत्रकारिता से ब्रेक लेने के बाद सौरभ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी तस्वीरें डालते रहते हैं और वहां भी उनके प्रशंसक एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आगे कहां से अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। सौरभ दिवाली या ऐसे दूसरे खास मौकों पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं।

दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का हुआ निधन,96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मिथिला की विरासत पर गम का साया

 दरभंगा : दरभंगा की सियासत, समाज और सांस्कृतिक तहज़ीब से जुड़ी एक अहम शख़्सियत आज खामोशी से इस संसार को विदा हो गई। दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी, स्वर्गीय महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की धर्मपत्नी महारानी कामसुंदरी देवी ने 96 वर्ष की उम्र में इस नश्वर दुनिया को अलविदा कह दिया।

सोमवार को उन्होंने राज परिसर स्थित कल्याणी निवास में आख़िरी सांस ली। लंबे अरसे से बीमार रहने के कारण वे बिस्तर पर ही थीं। उनके निधन की ख़बर फैलते ही दरभंगा ही नहीं, बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र में मातम पसर गया।

महारानी कामसुंदरी देवी दरभंगा राजवंश की उस परंपरा की आख़िरी कड़ी थीं, जिसने कभी राजनीति, समाज और सत्ता की धुरी को दिशा दी थी। वे दरभंगा के अंतिम महाराजा कामेश्वर सिंह की तीसरी और अंतिम पत्नी थीं। दोनों का निकाह 1940 के दशक में हुआ था। महाराजा की पहली दो पत्नियां महारानी राजलक्ष्मी और महारानी कामेश्वरी प्रिया पहले ही दुनिया से रुख़्सत हो चुकी थीं। ऐसे में महारानी कामसुंदरी देवी राजपरिवार की सबसे वरिष्ठ और केंद्रीय शख़्सियत बनकर सामने आईं।

राजसी ठाठ बाट के बावजूद उनकी पहचान सिर्फ़ महल तक सीमित नहीं रही। वे सामाजिक सरोकार, परोपकार और ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ के लिए जानी जाती थीं। अपने शौहर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की याद में उन्होंने 'महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन' की बुनियाद रखी। इस फाउंडेशन के ज़रिए तालीम, सेहत और समाजसेवा के कई काम अंजाम दिए गए, जिसने उन्हें जनता के दिलों में खास मक़ाम दिलाया।


उनके निधन को मिथिला की सामाजिक राजनीतिक विरासत के एक अहम दौर के ख़ात्मे के तौर पर देखा जा रहा है। राजशाही भले ही इतिहास के पन्नों में सिमट चुकी हो, लेकिन महारानी कामसुंदरी देवी जैसी शख़्सियतें आज भी जनमानस में इज़्ज़त और आदर के साथ याद की जाती हैं।

फिलहाल दरभंगा महाराज के वंशज और ट्रस्टी कपिलेश्वर सिंह दिल्ली में हैं। उनके दरभंगा पहुंचने के बाद महारानी का अंतिम संस्कार प्रसिद्ध श्यामा माई कैंपस में पूरे राजकीय और पारंपरिक सम्मान के साथ किया जाएगा। महारानी के निधन से मिथिला की राजनीति और समाज के एक युग का ख़ामोश अंत हो गया है

न प्याज, न लहसुन और न ही पानी. तीन घंटे में ऐसे तैयार होता है देवघर का 'अट्ठे मटन'; अब मिलेगा GI टैग

 देवघर :* झारखंड के देवघर का प्रसिद्ध व्यंजन ‘अट्ठे मटन’ को इंटरनेशनल पहचान दिलवाने के लिए जीआई टैग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. जीआई टैग मिल जाने के यह डिश ग्लोबल ब्रांड बन जाएगी.

इस डिश की खास बात यह है कि इसे बिना पानी के तीन घंटे तक पकाया है. ‘अट्ठे मटन’ की डिश सामान्य तौर पर बनने वाले मटन से बिल्कुल अलग है. इसका स्वाद और सुगंध भी अपने आप काफी लाजवाब होता है.

सबसे खास बात यह है कि इस मटन की डिश में प्याज, लहसुन और पानी का उपयोग बिल्कुल नहीं होता है और इसे खास तौर पर लोहे की कड़ाही में पकाया जाता है. शुद्ध घी में लगभग 3 घंटे धीमी आंच में पकने के बाद ‘अट्ठे मटन’ बनकर तैयार होता है. इसकी खुशबू और टेस्ट बिल्कुल ही खास होती है, जो कि मटन खाने के शौकीन लोगों की पहली पसंद है. इसे विशेष तौर पर मिट्टी के बर्तन (कुल्हड़) में ही परोसा जाता है.

अट्ठे मटन को मिलेगा GI टैग

रांची में देवघर की प्रसिद्ध ‘अट्ठे मटन’ बनाने वाले होटल संचालक राहुल ने बताया कि देवघर में बनने वाले अट्ठे मटन का स्वाद अब देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों तक पहुंच रहा है.अट्ठे मटन की खास रेसिपी की शुरूआत देवघर से हुई थी, जो अपने लजाबव स्वाद के चलते देश-दूनिया में एक अलग ही पहचान बना रही है. देश-दुनिया में इसे खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि, देवघर पहुंचने वाले लोग अट्ठे मटन खाना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं.

1 किलो अट्ठे मटन बनाने में लगता 400 ग्राम घी

इसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, वह जाते-जाते खानसामा से रेसिपी जरूर पूछते हैं. अट्ठे मटन को लोहे की कढ़ाई में पकाया जाता है. प्रति एक किलो अट्ठे मटन को बनाने में करीब 300 से 400 ग्राम घी लगता है. बता दें कि झारखंड राज्य गठन के बाद सिर्फ सोहराई पेंटिंग को ही जीआई टैग मिल पाया है. अब झारखण्ड सरकार के साथ ही साथ राष्ट्रीय कृषि एवम भूमि विकास बैंक ने झारखंड के नौ बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जीआई टैग हासिल करने की लगभग सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है.

*जानें क्या-क्या है लिस्ट में शामिल*

इस लिस्ट में देवघर का प्रसिद्ध अट्ठे मटन भी शामिल है. इसके साथ ही झारखंड के सरायकेला जिला में मिलने वाली खास तरह की ‘कुचाई हल्दी’, सिमडेगा जिला में विशेष तौर पर तैयार किया जाने वाला ‘बीरू गमछा’, सिमडेगा की मीठी इमली और खूंटी जिले की ‘करणी शॉल’ सहित अन्य शामिल है.

पटना एयरपोर्ट पर यात्री की मौत? 40 मिनट तक तड़पती रही महिला, अस्पताल में दम तोडा़

पटना :* बेगुसराय के साहेबपुर कमाल की रहने वाली 61 वर्षीय निर्मला देवी स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG-337) से मुंबई जाने वाली थीं। वह दोपहर 3:00 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गई थीं। शाम करीब 4:30 बजे प्रस्थान क्षेत्र में अचानक उन्हें बेचैनी हुई और वह फर्श पर गिरकर छटपटाने लगीं।

हैरानी की बात यह है कि उस समय एयरपोर्ट टर्मिनल पर कोई डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी तैनात नहीं था। स्थिति को बिगड़ता देख एयरपोर्ट प्रशासन ने लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट किया और यात्रियों में से किसी डॉक्टर को मदद के लिए बुलाया। काफी देर बाद एक यात्री डॉक्टर ने आगे आकर महिला को सीपीआर (CPR) दिया, लेकिन तब तक स्थिति नाजुक हो चुकी थी।

एयरपोर्ट निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी के अनुसार, महिला 4:40 बजे बेहोश हुई थीं, लेकिन एम्बुलेंस 10 मिनट बाद 4:50 बजे मौके पर पहुंची। इसके बाद उन्हें राजाबाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ शाम 5:13 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्रियों का आरोप है कि समय पर प्राथमिक उपचार मिलता तो जान बच सकती थी।

एयरपोर्ट निदेशक ने स्वीकार किया कि उस समय मेडिकल टीम की तैनाती नहीं थी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का पिछला चिकित्सा करार खत्म हो चुका है और नया करार मेदांता अस्पताल के साथ किया गया है। हालांकि, मेदांता ने अब तक डॉक्टरों की तैनाती शुरू नहीं की है, जिसके कारण यह शून्य स्थिति पैदा हुई।


पटना जैसा व्यस्त हवाई अड्डा, जहाँ से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं, वहाँ एक प्राथमिक चिकित्सा दल का न होना सुरक्षा में बड़ी चूक है। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय मानक हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने का दावा करते हैं, वहीं राजधानी के मुख्य एयरपोर्ट पर चिकित्सा के नाम पर 'सन्नाटा' पसरा मिला।

इस घटना ने यात्रियों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार और अन्य यात्रियों ने सवाल उठाया है कि मेदांता के साथ करार होने के बावजूद ड्यूटी पर डॉक्टर क्यों नहीं थे? क्या एयरपोर्ट प्रशासन केवल कागजी खानापूर्ति में व्यस्त था और यात्रियों की जान को जोखिम में छोड़ दिया गया था?

निर्मला देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव साहेबपुर कमाल में मातम छा गया है। पति चंद्रशेखर सहनी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि उन्होंने हवाई यात्रा इसलिए चुनी थी कि सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा, लेकिन उन्हें क्या पता था कि एयरपोर्ट की लापरवाही उनकी जान ले लेगी।

18 जनवरी को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, धनबाद को मिलेगी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, दो ट्रेन छीन जाने के दर्द पर अमृत भारत एक्सप्रेस लगापायेगी मरहम

 धनबाद : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2026 से पहले रेल की राजनीति सरपट दौड़ रही है। इसका फायदा प.बंगाल के साथ ही झारखंड को भी मिल रहा है।

18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से एक साथ तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें एक हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी।

तीन अमृत भारत ट्रेनों में- सियालदह- बनारस, संतरागाछी- तंबाराम और हावड़ा- आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसका साथ ही एक पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का लाभ धनबाद के यात्रियों को भी मिलेगा। इस ट्रेन के चलने से धनबाद वालों को दिल्ली की एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी।

हावड़ा आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 27 घंटे 40 मिनट में हावड़ा से आनंद विहार पहुंचाएगी। वापसी में 29 घंटे 15 मिनट में आनंद विहार से हावड़ा पहुंचेगी। धनबाद से आनंदविहार पहुंचने में 22 घंटे 50 मिनट तो वापसी में 24 घंटे 20 मिनट का समय लेगी।

हावड़ा दिल्ली के बीच अधिकतर ट्रेन प्रयागराज और कानपुर होकर चलती हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर और बरेली के रास्ते आनंद विहार तक चलेगी। 18 को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने के बाद साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलने की आधिकारिक तिथि की घोषणा की जाएगी।

*धनबाद से छीनी दो ट्रेनों के दर्द पर अमृत भारत लगाएगी मरहम*

धनबाद से दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी। इनमें एक स्लीपर स्पेशल तो दूसरी एक स्पेशल ट्रेन थी। यात्रियों के शानदार रिस्पांस के बाद भी दोनों ट्रेन छीन गई। दो ट्रेन छीन जाने के दर्द पर अमृत भारत एक्सप्रेस मरहम लगाएगी।

⏱️ हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 13065 (हावड़ा → आनंद विहार)

प्रस्थान: प्रत्येक गुरुवार, हावड़ा से रात 11:10 बजे

धनबाद आगमन: अगले दिन सुबह 3:55 बजे

आनंद विहार आगमन: अगले दिन रात 2:50 बजे

ट्रेन संख्या 13066 (आनंद विहार → हावड़ा)

प्रस्थान: प्रत्येक शनिवार, आनंद विहार से सुबह 5:15 बजे

धनबाद आगमन: अगले दिन सुबह 5:35 बजे

हावड़ा आगमन: दिन में 10:50 बजे

*स्टेशन ठहराव (हावड़ा से आनंद विहार तक)*

हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी- बैंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन), वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ एवं गाजियाबाद।

केंद्रीय आम बजट रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जायेगा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की घोषणा

बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से की जायेगी

पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा

दूसरा चरण  9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा

दिल्ली:  केंद्रीय आम बजट इस साल रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जायेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा की.  अहम बात यह है कि संसदीय इतिहास में पहली बार रविवार को केंद्रीय बजट पेश होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. अपना 9वां बजट बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच जायेगी. बता दें कि पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम वित्त मंत्री के रूप में  कुल 10 बजट पेश किये जाने की रिकार्ड है.  

बजट सत्र का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के का अभिभाषण  से होगा. वह लोकसभा कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.  राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद  वित्त मंत्री संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर सकती हैं.  संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पूर्व में बता चुके हैं कि बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा. सत्र को दो चरणों में चलेगा

पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. 13 फरवरी के बाद सत्र स्थगित रहेगा. सत्र 9 मार्च को दोबारा शुरू होगा. दूसरा चरण  9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा.

रामगढ़ः बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन से 79.7 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ : आरपीएफ की टीम ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी से 79 किला 700 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार रात की है. ट्रेन रात करीब 21.57 बजे जैसे की प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची आरपीएफ टीम ने रामगढ इंड के पास जनरल कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुराने कपड़े की गठरी को चढाते हुए दिखा. पास जाने पर गठरी से कुछ गंध आ रही थी. शंका होने पर टीम उस ओर बढ़ी, यह देख उक्त यात्री भागने लया. टीम ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और बोगी से कपड़े की गठरी को उतार लिया.


तलाशी लेने पर गठरी से 79 पैकेटों में करीब 79 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जिलोन बताया. वह मध्य प्रदेश के कटनी के बरही थाना क्षेत्र के खेरेनी गांव का रहने वाला है. आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आरपीएफ पोस्ट ले गई. इसकी सूचना तुरंत रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव व पतरातू इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को दी गई.

आरपीएफ टीम ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी थाना में मामाला दर्ज कराकर उसे जीआरपी थाना को सौंप दिया गया. बरामद गांजा की बाजार कीमत करीब 39,85,000 रुपये आंकी गई. छापेमारी में आरपीएफ बरकाकाना पोस्ट के उप निरीक्षक केपी मीना, आरक्षी कपिल देव यादव, स्टेशन गार्डिंग स्टाफ आरक्षी महेश यादव समेत अन्य शामिल थे.

रामगढ़ः बंद फैक्ट्री में अपराधियों का धावा, गार्डों को बंधक बना तांबा-पीतल के पार्ट्स ले गए

झारखंड : रामगढ़ जिले के छत्तमांडू के समीप बंद पड़ी दयाल एलाय एंड स्टील कास्टिंग्स फैक्ट्री में रविवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. रात करीब ढाई बजे आठ से नौ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने फैक्ट्री की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में तैनात सुरक्षा गार्डों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. उस समय फैक्ट्री में आठ-नौ सुरक्षा गार्ड तैनात थे.

अपराधियों ने सभी सुरक्षा गार्डों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उनलोगों एक मालवाहक पिकअप वाहन फैक्ट्री परिसर में मंगाया और वहां रखे तांबा व पीतल के कीमती कल-पुर्जों को वाहन में लोड करना शुरू किया. करीब एक घंटे तक अपराधी फैक्ट्री परिसर में बेखौफ होकर सामान लोड करते रहे और सामान लेकर फरार हो गए.

झारखंड

रामगढ़ः बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन से 79.7 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

झारखंड न्यूज़

रामगढ़ः बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन से 79.7 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, 28 फरवरी तक चुनावी प्रक्रिया होगी पूरी!

झारखंड न्यूज़

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, 28 फरवरी तक चुनावी प्रक्रिया होगी पूरी!फैक्ट्री से जुड़े लोगों और देखरेख करने वाले प्रबंधन के अनुसार, अपराधी लगभग 25 से 30 लाख रुपये मूल्य के तांबा व पीतल के पार्ट्स ले गए हैं. जिस तरीके से केवल कीमती धातुओं को निशाना बनाया गया, उससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों को पहले से फैक्ट्री के बारे में जानकारी थी. अपराधियों ने फैक्ट्री परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर बॉक्स भी अपने साथ ले गए. अपराधियों के जाने के बाद सुरक्षा गार्ड किसी तरह कमरे से बाहर निकले और फैक्ट्री प्रबंधन व रामगढ़ थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, 28 फरवरी तक चुनावी प्रक्रिया होगी पू

 राँची: झारखंड में लंबे समय से लंबित निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसके अनुसार 28 फरवरी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र और निकाय चुनाव पर सहमति दे दी है. अब राज्य सरकार निकाय चुनाव से संबंधित प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग को भेज देगी. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी.

मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, पीएम मोदी गरीबों की नहीं, कॉर्पोरेट्स घरानों की मदद करना चाहते हैं

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने MNREGA फंड में कटौती किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा को गरीब विरोधी करार दिया. आरोप लगाया कि पीएम मोदी गरीबों की मदद करने के बजाय कॉर्पोरेट्स घरानों की मदद करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

खड़गे ने कहा, वे MNREGA के लिए फंड में कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं. कहा कि यह लड़ाई आखिर तक जारी रहेगी. हम इसे यहीं नहीं छोड़ेंगे.इससे पहले भी मल्लिकार्जुन खड़गे MNREGA का नाम बदलने को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुए थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि MGNREGA गरीबों के लिए जीवन रेखा है. वे(भाजपा सरकार) जानबूझकर इसे खत्म कर रहे हैं.

आरोप लगाया था कि मोदी सरकार गरीब ग्रामीणों और खेतिहर मजदूरों को अमीरों का गुलाम बनाने पर तुली हुई है. इसीलिए हम MNREGA कानून को बनाये रखने की लड़ाई लड़ी है और लड़ रहे है.मल्लिकार्जुन खड़गे MNREGA का नामकरण VB G-RAM-G Act करने का विरोध करते हुए कहा कि  इसके(MNREGA) सभी प्रावधान यथावत रहने चाहिए.  

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में 90 प्रतिशत केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार का योगदान होता था, लेकिन अब VB G-RAM-G Act में इसे बदलकर 60-40 कर दिया गया है.

मतलब साफ है कि वे राज्यों की मदद नहीं करना चाहते. वे राज्य सरकारों से पैसा चाहते हैं और अपना योगदान कम करना चाहते हैं. वे गरीबों का भला नहीं चाहते.

सरायकेला-खरसावां: इमली चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वालों की काउंसलिंग व ऑनलाइन चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत 12 जनवरी को गम्हरिया प्रखंड के आदित्यपुर नगर क्षेत्र स्थित इमली चौक में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरीजा शंकर महतो के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने, लापरवाह ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही हिट एंड रन मामलों, गुड समैरिटन कानून तथा मोटरयान अधिनियम के तहत दंडात्मक प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया गया।


इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की मौके पर काउंसलिंग की गई तथा कुछ मामलों में ऑनलाइन चालान की कार्रवाई भी की गई। ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन के माध्यम से गम्हरिया एवं आदित्यपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया और सूचनात्मक पंपलेट का वितरण किया गया।



जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने वाहन चालकों को वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा व अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखने तथा नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे।

झारखंड बीजेपी: चुनावी बिगुल बजा, 14 को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष

झारखंड बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 

13 जनवरी को नामांकन, जांच और वापसी होगी, जबकि 14 जनवरी को नये प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी. इधर झारखंड बीजेपी की कमान किस नेता को सौंपी जाएगी, इस पर सियासी हलचल तेज हो गई है.

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

 बिहार---- भोजपुरी संगीत और करगहर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रहे रितेश पांडे ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. शेयर किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर जनता की सेवा करना उनके लिए कठिन हो गया है.

रितेश पांडे ने लिखा - राजनीति में उनका अनुभव सीख भरा रहा और जनता का प्यार व सहयोग उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी है. हालांकि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने साफ किया कि राजनीति में आने का मकसद सत्ता प्राप्त करना नहीं बल्कि समाज की सेवा करना था.उन्होंने आगे कहा कि अब वह जनता की सेवा उसी माध्यम से जारी रखना चाहते हैं, जिसके जरिए उन्हें पहचान और सम्मान मिला है. अपने आप को मामूली किसान परिवार का लड़का बताते हुए रितेश ने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.भोजपुरी इंडस्ट्री में हैलो कौन, लहंगा लखनऊआ, कमरिया दुखाता ए राजा जी जैसे सुपरहिट गानों से खासकर युवा वर्ग में लोकप्रिय रितेश पांडे के इस्तीफे की खबर से उनके फैंस हैरान हैं.

पटना : महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना: बिहार के पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. जहां एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है. ताजा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र का है. रविवार देर रात एक होटल संचालक की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महिला की लाश पति के होटल की पीछे कुछ दूरी पर मिली है.

महिला की पहचान 40 वर्षीया माला देवी के रूप में हुई है. महिला जहानाबाद की रहने वाली बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि माला रविवार को जहानाबाद से अपने ससुराल जानीपुर के बभनपुरा में आई थी. रविवार की देर रात महिला की गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. महिला के पति का नाम सुबोध शर्मा बताया जा रहा है. जो एक होटल चलाता है.

माला की हत्या के बाद उनका शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. महिला की गोली मारकर हत्या क्यों की गई? अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 दीपक कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया. महिला के मर्डर की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है.

चाकुलिया:-सहायक शिक्षक स्वपन परिहारी के निधन पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने जताया शोक.........

चाकुलिया संवाददाता:-BAPI 

चाकुलिया:-चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत आमलागोड़ा गांव निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपन परिहारी के बड़े भाई एवं सहायक शिक्षक स्वपन परिहारी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती उनके आवास पहुंचे। इस दौरान विधायक ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, नगर अध्यक्ष मो. गुलाब, राजा बारीक, सुजीत दास, गौतम दास, मिथुन कर, राजू कर्मकार, हरो नायक, तरुण महतो एवं विश्वजीत भोल सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर रहे या हटाया जाये, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-राज्यों को नोटिस जारी किया

 दिल्ली: एससी-एसटी आरक्षण से क्रीमी लेयर को हटाया जाये या नहीं हटाया जाये, इस संबंध में देश में काफी दिनों से चर्चा जारी है. गाहे बगाहे यह विषय सुर्खियां बनता रहा हैं. आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने  इसे फिर चर्चा में ला दिया है.

खबर है कि इससे संबंधित दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों सहित केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में मांग की है कि क्रीमी लेयर को एससी-एसटी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए,

इसके लिए सुप्रीम कोर्ट निर्देश जारी करें. SC ने सरकारों से  चार सप्ताह में जवाब मांगा है.  याचिकाकर्ता का दावा है कि आरक्षण का फायदा ज्यादातर अनुसूचित जाति और जनजाति के अमीर और मजबूत लोग उठा रहे हैं, जबकि गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. 

याद करे कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने  एक अगस्त 2024 को अपने ही 20 साल पुराने फैसले को पलटते हुए,   कहा था कि राज्य सरकारें अनुसूचित जाति के कोटे के अंदर सब-कैटेगरी बना सकती हैं. कहा था कि अनुसूचित जाति को उनकी जातियों के आधार पर बांटना संविधान के आर्टिकल 341 का उल्लंघन नहीं है.

उस समय सात जजों की बेंच में शामिल जस्टिस बीआर गवई ने सलाह दी थी कि राज्यों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ग्रुप के अंदर क्रीमी लेयर की पहचान करने और उन्हें आरक्षण के लाभ से वंचित करने के लिए एक पॉलिसी बनानी चाहिए.

इस क्रम में 9 अगस्त 2024 को केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि वह अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर का कॉन्सेप्ट लागू नहीं करेगी. सरकार ने कैबिनेट मीटिंग की थी

  उसके बाद  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि एनडीए सरकार बीआर अंबेडकर के बनाये संविधान से बंधी है. संविधान में एससी/एसटी कोटे में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है

वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर

दिल्ली: भारतीय टीम ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. इसके साथ ही टीम को एक झटका भी लगा है.

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पहले वनडे में पसली में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच ओवर में 27 रन दिए और न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए.

वॉशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में पांच ओवर फेंके थे. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. वह 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. 7 गेंदों पर सुंदर के बल्ले से 7 रन निकले लेकिन साफ दिख रहा था कि उन्हें भागने में परेशानी हो रही है.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया था कि वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है. उन्हें स्कैन के लिए भेजा जाएगा. 26 साल के सुंदर टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया है.ऐसे में सुंदर की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ सकती है. सुंदर गेंदबाजी के खिलाफ ही बल्लेबाजी में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह कौन आएगा, इसकी घोषणा जल्द हो सकती है. टीम के पास जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं.

बिहार में सड़क के गड्ढे खत्म करने के लिए सरकार की नई योजना मकर संक्रांति के बाद होगी शुरू

पटना: बिहार में अब सड़क पर गड्ढा बताने पर मिलेगा ₹5,000 का इनाम। राज्य सरकार की यह नई योजना 15 फरवरी के बाद लागू होगी। उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसकी घोषणा की है।

मंत्री ने बताया कि बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे बनाए जाएंगे, जिससे राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुँचना संभव होगा। साथ ही, मौजूदा हाइवे को और बेहतर किया जाएगा और जिलों की सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनवरी में रोड मेंटेनेंस की नई पॉलिसी लाई जा रही है, जो 15 फरवरी के बाद लागू होगी। इसके तहत सड़क पर गड्ढे की सूचना मिलते ही रोड एम्बुलेंस 72 घंटे के भीतर मरम्मत करेगी।

सभी चौक-चौराहों पर रोड एम्बुलेंस का हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। शिकायत दर्ज होते ही कार्रवाई होगी और 72 घंटे के बाद एक भी गड्ढा सड़क पर नहीं रहेगा।

झरिया में दो होमगार्ड जवानों का विदाई समारोह: साथी जवानों ने चंदा इकट्ठा कर किया सम्मान,विदाई समारोह जवानों का छलक उठा दर्द

झरिया: होमगार्ड के विदाई समारोहों में अक्सर जवानों के दिलों का दर्द छलक कर सामने आ ही जाता है, जो सेवाकाल के दौरान अपर्याप्त सुविधाएं, कम वेतन, और सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य की अनिश्चितता, सम्मान की कमी, या विभाग के अधिकारियों के व्यवहार से जुड़ा होता है। झरिया में दो होमगार्ड जवान की विदाई समारोह में जवानों का दर्द छलक उठा। सभी जवानों ने चंदा इक्कठा कर देवेंद्र सिंह और तेजनारायण सिंह का विदाई समारोह आयोजन किया। जिसमें फूलमाला अंगवस्त्र और सम्मान देकर उन्हें विदाई दी। इस विदाई समारोह जवानों ने एक स्वर में कहा कि होमगार्ड जवानों के विदाई समारोह में सौतेले व्यवहार किया जाता है। उन्हें नियमित पुलिसकर्मियों जैसी पेंशन और अन्य सुविधाएं नहीं मिलतीं, जिससे नाराज होकर कई बार जवान विरोध प्रदर्शन करते हैं, और विदाई के मौके पर साथी जवान चंदा इकट्ठा कर सम्मान करते हैं। होमगार्ड जवानों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं मिलती, जबकि अन्य सुरक्षा बलों को मिलती है, यह उनके लिए यह सबसे बड़ा रोना है। झारखंड सरकार बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी होमगार्ड जवानों को सम्मान सुविधा दे। जवान अपनी सेवाओं के बावजूद सम्मानजनक विदाई और उचित लाभ नहीं मिल पाता है।


Breaking