Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

सरायकेला-खरसावां: इमली चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वालों की काउंसलिंग व ऑनलाइन चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत 12 जनवरी को गम्हरिया प्रखंड के आदित्यपुर नगर क्षेत्र स्थित इमली चौक में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरीजा शंकर महतो के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने, लापरवाह ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही हिट एंड रन मामलों, गुड समैरिटन कानून तथा मोटरयान अधिनियम के तहत दंडात्मक प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया गया।


इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की मौके पर काउंसलिंग की गई तथा कुछ मामलों में ऑनलाइन चालान की कार्रवाई भी की गई। ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन के माध्यम से गम्हरिया एवं आदित्यपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया और सूचनात्मक पंपलेट का वितरण किया गया।



जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने वाहन चालकों को वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा व अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखने तथा नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking