Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर

दिल्ली: भारतीय टीम ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. इसके साथ ही टीम को एक झटका भी लगा है.

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पहले वनडे में पसली में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच ओवर में 27 रन दिए और न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए.

वॉशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में पांच ओवर फेंके थे. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. वह 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. 7 गेंदों पर सुंदर के बल्ले से 7 रन निकले लेकिन साफ दिख रहा था कि उन्हें भागने में परेशानी हो रही है.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया था कि वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है. उन्हें स्कैन के लिए भेजा जाएगा. 26 साल के सुंदर टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया है.ऐसे में सुंदर की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ सकती है. सुंदर गेंदबाजी के खिलाफ ही बल्लेबाजी में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह कौन आएगा, इसकी घोषणा जल्द हो सकती है. टीम के पास जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking