Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

दुमका में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वालों को किया गया जागरूक

 

सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आज डीसी चौक एवं गांधी मैदान के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था।

अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका द्वारा बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को फूल की माला एवं तिलक लगाकर हेलमेट पहनने का अनुरोध किया गया। वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चालकों से भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। इस दौरान जरुरत मंद दो लोगों को  जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका द्वारा हेलमेट दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट न केवल कानूनी बाध्यता हैं, बल्कि जीवन रक्षक भी हैं। थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।

इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, यातायात से जुड़े पदाधिकारी एवं कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आम लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की |




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking