सृष्टि पार्क कुरूवा, एवं जामा प्रखंड अवस्थित पर्यटन क्षेत्र तातलोई में 14 जनवरी को संध्या 3 बजे से काइट फेस्टिवल (पतंग महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव का उद्देश्य स्थानीय लोक परंपराओं को बढ़ावा देना, समुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा बच्चों और युवाओं को पारंपरिक खेलों से जोड़ना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 3 बजे पारंपरिक पतंग उड़ान के साथ होगा। जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार के अनुसार इस उत्सव काफ़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में क्रिएटिव काइट डिजाइन प्रतियोगिता
को भी शामिल किया गया है जिसमें अच्छे एवं डिजाइनर पतंग बनाने एवं उड़ाने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।
बच्चों के मनोरंजन के लिए एंट्री निःशुल्क रहेगी , जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि परिवार और मित्रों के साथ उत्सव में शामिल होकर इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लें।
सृष्टि पार्क कुरूवा का आसमान 14 जनवरी की शाम रंग-बिरंगी पतंगों से जगमगाएगा – आइए और इस यादगार उत्सव का हिस्सा बनें।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें