Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

बिहार में सड़क के गड्ढे खत्म करने के लिए सरकार की नई योजना मकर संक्रांति के बाद होगी शुरू

पटना: बिहार में अब सड़क पर गड्ढा बताने पर मिलेगा ₹5,000 का इनाम। राज्य सरकार की यह नई योजना 15 फरवरी के बाद लागू होगी। उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसकी घोषणा की है।

मंत्री ने बताया कि बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे बनाए जाएंगे, जिससे राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुँचना संभव होगा। साथ ही, मौजूदा हाइवे को और बेहतर किया जाएगा और जिलों की सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनवरी में रोड मेंटेनेंस की नई पॉलिसी लाई जा रही है, जो 15 फरवरी के बाद लागू होगी। इसके तहत सड़क पर गड्ढे की सूचना मिलते ही रोड एम्बुलेंस 72 घंटे के भीतर मरम्मत करेगी।

सभी चौक-चौराहों पर रोड एम्बुलेंस का हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। शिकायत दर्ज होते ही कार्रवाई होगी और 72 घंटे के बाद एक भी गड्ढा सड़क पर नहीं रहेगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking