Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

*Aditypur* श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मकर संक्रांति समारोह का आयोजन

 

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन श्री सुखदेव महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. एन. सिंह, प्राचार्या डॉ. मौसमी महतो तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं तथा आकर्षक नाट्य मंचन भी किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्राचार्या डॉ. मौसमी महतो ने अपने संबोधन में सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व देशभर में विभिन्न नामों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है तथा सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। वहीं महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती संगीता महतो ने झारखंड की लोक परंपरा से जुड़े टुसु पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान मकर संक्रांति के विशेष पारंपरिक पकवान विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गए। अंत में प्रबंधन, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से पतंग उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया।

कार्यक्रम का संचालन तूफान मंडल एवं बरखा कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक विनय शांडिल्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षु, सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking