दिल्ली : भारत में अमेरिका के नये राजदूत सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है। गोर ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई देश नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते को “सच्ची दोस्ती” करार देते हुये इसे दोनों लोकतंत्रों के बीच भरोसे की मजबूत नींव बताया। गोर के मुताबिक भारत और अमेरिका केवल साझा हितों से नहीं, बल्कि उच्च स्तर पर स्थापित रणनीतिक रिश्तों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे दोस्त मतभेद रखते हुये भी उन्हें सुलझाने का रास्ता निकाल लेते हैं।
ट्रेड डील पर निर्णायक मोड़ की तैयारी: ट्रेड डील को लेकर गोर ने संकेत दिये कि बातचीत निर्णायक चरण में है। उन्होंने बताया कि अगली अहम वार्ता कल होने वाली है। गोर ने माना कि भारत जैसे बड़े देश के साथ ट्रेड डील को अंतिम रूप देना आसान नहीं, लेकिन दोनों पक्ष इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ऊर्जा, तकनीक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों में लगातार सहयोग बढ़ा रहे हैं।
ट्रंप के भारत दौरे के संकेत: गोर ने कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ दुनिया भर की यात्राएं की हैं, लेकिन पीएम मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती खास और वास्तविक है। उन्होंने संकेत दिया कि डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं।
मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची', शपथ लेने के बाद बोले भारत में नए अमेरिकी राजदूतअमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर का दिल्ली दौरा, भारत-US के रिश्तों पर क्या बोले? जानें







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें