Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

बिहार: युवक की बेरहमी से हत्या बोरी में मिला शव

बिहार के नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बिगहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लगभग 24 साल का अंशु राज का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को बोरी में बंद करके खेत में फेंक दिया गया। परिवार के अनुसार, अंशु रविवार दोपहर 2 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उनके मोबाइल पर कॉल किया, तो वह 4 बजे से बंद दिखा। सोमवार सुबह परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये, उसी दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि बोरी से खून निकल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी खोलने पर अंशु का शव बरामद हुआ। 



मृतक के चाचा मुरारी कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या दोस्तों से पैसे के लेन-देन या प्रेम संबंध के कारण हुई हो सकती है। गर्दन और शरीर पर कई गहरे जख्म थे, जिससे स्पष्ट है कि चाकुओं से कई बार वार किये गये। पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। हिलसा DSP शैलजा ने बताया कि घटना का कारण पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking