दुमका, आज मंगलवार से तीन दिवसीय प्रसिद्ध तातलोई मेला शुरू हो गया, जो 15 जनवरी तक चलेगा| मेले में राज्य ही नहीं बिहार एवं पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, लेकिन पर्यटन विभाग की उदासीनता से मेला परिसर की ना तो साफ-सफाई की गई और ना ही सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है| प्रशासन ने भले ही साफ सफाई में दिलचस्पी नहीं दिखाई परंतु आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोक सेवकों की कमी नहीं है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गर्म जलकुंड तातलोई में लगे मेला में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सतपाल महाराज की प्रेरणा से मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य नकुल प्रेमी ने प्रेमी साथियों संग मिलकर निस्वार्थ भाव से मेला परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया और जल कुंड के आस पास फैले प्लास्टिक एवं कचरे युक्त गंदगी को साफ किया|
नकुल प्रेमी ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा ही ईश्वर तक पहुंचने का सही मार्ग है। नकुल प्रेमी जामा प्रखंड के ऊपर रंगनी गांव के नागरिक है जो जामा थाना के सामने चाय दुकान चलाते है। नकुल प्रेमी सतपाल जी महाराज के शिष्य है और मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें