लल्लनटॉप छोड़ा है, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके चाहनेवाले इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी नई पारी के बारे में सवाल कर रहे हैं।
साथ ही, उनकी निजी जिंदगी, पत्नी और लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। गिरिजा ओक के साथ किए लंबे इंटरव्यू में उन्होंने पत्नी गुंजन के साथ अपने रिश्ते और प्यार की कहानी डिटेल में शेयर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी वाइफ ही सबसे अच्छी दोस्त और आलोचक हैं।
सौरभ द्विवेदी की लव स्टोरी टू स्टेट्स फिल्म की कहानी की तरह है। कॉलेज में साथ पढ़ते हुए प्यार हुआ और फिर जाति और दूसरी संस्कृति की सीमाओं के बंधन आखिरकार टूट ही गए। प्रवीण कुमार के साथ अपने इंटरव्यू में सौरभ ने कहा था कि उनकी पत्नी रोहतक की हैं और जाट हैं। अलग जाति की होने की वजह से उनके रिश्ते के लिए परिवार को मनाने में मुश्किल आई थी।
*कॉलेज में हुई दोस्ती, जल्द डूबे प्यार में*
गिरिजा ओक के साथ इंटरव्यू में सौरभ द्विवेदी ने बताया कि उनकी पत्नी गुंजन उनके साथ दिल्ली के आईआईएमसी में पढ़ती थीं। दोनों एक ही बैच में थे और यहीं दोस्ती हुई। इसके बाद यह दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई। गुंजन और सौरभ दोनों के परिवार के लिए यह रिश्ता स्वीकार करना शुरू में मुश्किल था। गुंजन एक सैन्य परिवार से आती हैं और मूल रूप से हरियाणा की हैं, जबकि सौरभ का परिवार बुंदेलखंड का रहनेवाला है। हालांकि, 2010 में दोनों ने परिवार की रजामंदी के साथ शादी कर ली। सौरभ और गुंजन दोनों ने जेएनयू से भी पढ़ाई की है।
सोशल मीडिया पर और अपने इंटरव्यू में भी सौरभ द्विवेदी कई बार कह चुके हैं कि उनकी पत्नी गुंजन ही उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं। दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त और गाइड भी हैं। गुंजन ने शुरुआती कुछ सा पत्रकारिता की नौकरी की और फिर जेएनयू से एमए और एमफिल किया। फिलहाल वह कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की फील्ड में काम करती हैं।
सौरभ और गुंजन के रिश्ते में शुरुआत में भले ही कठिनाई आई हो, लेकिन वक्त के साथ यह पहले से मजबूत होता गया। लल्लनटॉप से अलग होने के बाद अब उनकी नई पारी को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि वह जल्द फिल्मी दुनिया में स्क्रिप्ट राइटर और डॉयलॉग रायटर के तौर पर अपनी पारी शुरू कर सकते हैं
*जल्द शुरू कर सकते हैं नई पारी*
पत्रकारिता से ब्रेक लेने के बाद सौरभ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी तस्वीरें डालते रहते हैं और वहां भी उनके प्रशंसक एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आगे कहां से अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। सौरभ दिवाली या ऐसे दूसरे खास मौकों पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें