विधायक समीर कुमार मोहंती के आदेश पर बारिश से क्षतिग्रस्त घर को मिला सहारा, प्रखंड प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि ने दिया तिरपाल
भारी बारिश से ( ढेगाम) बिदोह पंचायत के जमुना नोयेक और उदाल कालापाथर क्षेत्र के पिकु सबर के घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसी कड़ी में प्रखंड प्रमुख श्री धनंजय करूणामय और विधायक प्रतिनिधि श्री मिथुन कर ने उन्हें चाकुलिया विधायक सह झामुमो कार्यालय में तिरपाल उपलब्ध कराया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और राहत प्रदान करने के लिए आभार जताया।