Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Gorakhpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Gorakhpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

गोरखपुर: जब ‘बेटा’ निकला मौत का सौदागर…

UP : गोरखपुर के शाहपुर का घोषीपुरवा बीते 23 नवंबर की रात इस मोहल्ले ने एक ऐसा मंजर देखा, जिसने हर दिल में सिहरन भर दी। विमला और उनकी मां शांति देवी और रजत एक साथ रहते थे। वही रजत, लालच और बुरी संगत में ऐसा डूबा कि रिश्तों की पवित्रता को ही चकनाचूर कर दिया। कहते हैं कि तीनों अक्सर साथ बैठकर बातें करते, खाना खाते, कभी-कभार शराब भी पी लेते थे। रजत इसी नजदीकी का फायदा उठाकर घर में रखे पैसे और गहनों पर नजर टिकाये बैठा था। एक महीने से मौका ढूंढ रहा था, लेकिन हर बार उसकी मंशा किसी न किसी वजह से धरी रह जाती थी। उस रात वह रम की बोतल लेकर पहुंचा। कोशिश थी कि मां-बेटी को नशे में अचेत कर दे और चुपचाप चोरी कर ले। मगर किस्मत का पहिया वहीं अटक गया। विमला पर शराब का असर ना हुआ। योजनायें बिखर गईं और बिखरने के साथ ही रजत का जंगलीपन जाग उठा। गुस्से और लालच में वह तैश में आया और पास रखा हथौड़ा उठाकर विमला पर लगातार वार करता चला गया। उनके कमरे में चीख-चीत्कार सुन बाहर खड़ी शांति देवी घबराकर चीखी “अरे विमला, क्या हुआ?” इसके बाद पकड़े जाने के डर से रजत ने शांति देवी को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद रजत घर में रखे कैश, ज्वेलरी, ब्रेसलेट, अंगूठी… सब समेटते हुये वहां से भाग निकला। वही रजत मोहल्ले में घूमता रहा, लोगों के सामने रोया भी, अंतिम संस्कार तक में शामिल हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने रजत को उठा लिया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रजत के पास से सोने के गहने, मोबाइल, पचास हजार नकद और वही खून से सना हथौड़ा बरामद हुआ।



शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गोरखपुर-मॉल में सेल्फी लेने में बिजी थी मां और मौसी, बेटा नीचे

UP : गोरखपुर के ओरियन मॉल की चहल-पहल के बीच एक मासूम की चीख ने पूरे मॉल का दिल दहला दिया। तीसरी मंजिल से 35 फीट नीचे 5 साल का आद्विक गिर गया। वहीं, देखते ही देखते फिल्म देखने आई एक खुशहाल शाम, भय और पछतावे में बदल गई। घटना उस समय हुई जब आद्विक की मां और मौसी सेल्फी और रील्स बनाने में मशगूल थीं। बस कुछ ही मिनट और बच्चा उनकी निगाह से ओझल हो गया। खेलते-खेलते वह एस्केलेटर के पास पहुंचा और ऊपर झांकते वक्त संतुलन बिगड़ गया। अगले ही पल झन्नाटेदार गिरावट, घबराहट की चीखें, चारों दिशाओं में अफरा-तफरी मच गई। मासूम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पहले टिमोनियर, फिर शकुंतला और अंत में सिटी हॉस्पिटल। डॉक्टरों ने बताया कि हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हैं, लेकिन सिर पर कोई चोट नहीं, जिसने परिवार को थोड़ी राहत दी। पुलिस ने जब परिवार से बात की, तो पिता ने साफ कहा, गलती हमारी है, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। उधर मां साक्षी बार-बार खुद को ही कोस रही हैं। कुछ चश्मदीदों के अनुसार, तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही मां और मौसी ने फोन खोला, सेल्फी ली, फिर रील रिकॉर्ड करने लगीं। आद्विक पास में खेलता रहा और तभी यह बड़ा हादसा हो गया।



Breaking