Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 15 जून 2025
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा स्थित खेल मैदान पर पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल....
बहरागोड़ा:-अषाढ़ माह के प्रथम दिन आषाढ़ी पर विभिन्न गांव में आषाढ़ी पर्व मनाया गया.........
जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो का संदेश.....
लगातार 18वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने मनोज कुमार चौधरी कहां मेला सांस्कृतिक विरासत के साथ हमारी धार्मिक परंपरा और आस्था का संगम इसे सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य
27 जून से 10 जुलाई तक रहेगा मेला, मीना बाजार व देवसभा आकर्षण का केंद्र
सरायकेला, सरायकेला में 27 जुन से शुरू हो रहे रथयात्रा मेला की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर रविवार को श्री जगन्नाथ मेला समिति की बैठक मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले मेला समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से लगातार 18वीं बार मनोज कुमार चौधरी को ही अध्यक्ष चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष गोविंद साहु, भोला मोहंती सचिव छोटेलाल साहु, सांस्कृतिक सचिव रूपेश साहु संदीप कवि को बनाया गया है इसके बाद सदस्यों द्वारा नवचयनित अध्यक्ष श्री चौधरी को बधाई दी मौके पर चौधरी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेला सांस्कृतिक विरासत के साथ हमारी धार्मिक परंपरा और आस्था का संगम है इसे सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है रथ यात्रा के अवसर पर लगने वाला रथ मेला इस क्षेत्र का बड़ा और प्राचीन मिला है इस मेले की अपनी एक विशेष पहचान है.
इस परंपरा को कायम रखते हुए रथयात्रा मेला को प्रशासन का सहयोग से आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराने में सभी के सहयोग की जरूरत है. मेले में शांति और विधि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए हमारे वॉलिंटियर प्रशासन के सुरक्षाकर्मी एवं आम श्रद्धालुओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि इस बार चार दिन अधिक रहेगा मेला बैठक में निर्णय लिया गया कि रथयात्रा मेला इस बार चार दिन बढ़ाया जायेगा. मेला 28 जून से शुरू होगा, जो 10 जुलाई तक चलेगा.
श्री चौधरी ने बताया कि प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को शुरू होगी. उसी दिन बड़दांड में रात भर विश्राम करने के बाद 28 जून को मौसी के घर पहुंचेंगे, 28 जून से ही मेला शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मेला के प्रति आकर्षण को देखते हुए इस बार चार दिन अधिक मेला रहेगा.
मेले का हर उम्र के लोग उठा सकेंगें लुफ़्त
रथयात्रा मेला में इस बार सभी वर्गों को खास ख्याल रखा गया है. हर उम्र के लिए मेले में कुछ न कुछ रहेगा. बच्चों के खिलौने के अलावा बिजली झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, नौका झूला समेत अन्य कई छोटे-बड़े झुले लगाये जायेंगे.
महिलाओं के आकर्षण
महिलाओं के लिए मीना बाजार लगाया जायेगा. इसके अलावे मेले में खाना-पीने, घरेलू एवं पूजा सामग्रियों की दर्जनों दुकानें लगायी जायेंगी. वहीं मेले के मुख्य मार्ग कोर्ट मोड़ से थाना चौक तक में मांस और अंडा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
आकर्षक झांकी के साथ देव सभा
रथयात्रा मेला में देवसभा का भी आयोजन किया गया है. देव सभा विशालकाय गरुड़ पर विराजित लक्ष्मी नारायण की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी एवं विभिन्न देवी-देवताओं के लीलाओं को दर्शाया जायेगा. साथ ही आकर्षक झांकी भी बनायी जा रही है. देवसभा के लिए प्रतिमा निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है. मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण के कार्य में जुटे हुए हैं. जबकि गुडिचा मंदिर का भी रंग-रंगोन कार्य पूरा कर लिया गया है.
अनोखी परंपरा श्रद्धालु विभिन्न वेशों में दर्शन पाकर हो जाते हैं भाव विभोर
सरायकेला गुंडिचा मंदिर में विश्व की अनोखी परंपरा का निर्वहन होते आ रहा है वर्तमान सुशांत महापात्र के निर्देशन में प्रभु के विग्रहों को विभिन्न वेशों में श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन प्राप्त होते हैं.
बैठक में भोला माहंती रूपेश साहू राकेश महांती पंडित सानो आचार्य ज्योति लाल साहू अमिताभ मुखर्जी ने भी विचार रखें.
गुंडीचा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
सांस्कृतिक सचिव रूपेश साहू ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुप रेखा बनाई जा रही है।
बैठक में मुख्य रूप से अमिताभ मुखर्जी पंडित सानो आचार्य गोविंद साहू छोटेलाल साहू भोला मोहंती रूपेश कुमार साहू मुकेश कुमार साहू ध्रुवो मोदक मनबोध कुमार ज्योति लाल साहू शंभू आचार्य सौरभ साहू अविनाश कवि कृष्णा राना गोविंद नाग मोदक परेश नाग मोदक दिनेश साहू कमल नाग गणेश कुमार महतो दीपक कुमार महतो गौतम नायक सुदीप कुमार कवि श्रीधर सिंहदेव पंकज कुमार साहू रुपेश कुमार मांहती कृष्णा पटनायक राजेश कुमार भोल कृष्णा सिंह बल्लू कर मोदक रोशन साहू ऋतिक साहू गुना सिंह मोदक अश्विनी मोदक बबलू साथुवा इत्यादि काफी संख्या में मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के म...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...
















